scorecardresearch
 

राजौरी गार्डन हत्‍याकांड: पत्‍नी ने दी पति की सुपारी

राजधानी दिल्‍ली के राजौरी गार्डन इलाके में गुरुवार को हुए हत्‍याकांड की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में मृतक की पत्‍नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली के राजौरी गार्डन इलाके में गुरुवार को हुए हत्‍याकांड की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है. मामले में मृतक की पत्‍नी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. गुरुवार की सुबह इस हत्‍याकांड की खबर से सनसनी फैल गई. खबर इसलिए सनसनीखेज थी क्योंकि शक की सुई पत्नी की ओर थी.

चार महीने से अलग रह रही बीवी कत्ल के कुछ ही घंटे पहले पति के साथ रहने आई थी. पुलिस ने पहले बीवी से घंटों पूछताछ की और शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

अवैध संबंध का है मामला
मृतक जगमोहन की बीवी सुमित के साथ एक और शख्स गिरफ्तार किया गया है. ये शख्‍स जगमोहन का दोस्त पुनीत है. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच संबंध थे और सुमित ने पुनीत के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी. इस हत्या के लिए कुल 5 लाख रुपये का सौदा किया गया था. सुमित ने पति की हत्या को पुलिस के सामने लूट-पाट की शक्ल देने की कोशिश की लेकिन, पूछताछ में कई कमज़ोर कड़ियां भी सामने आईं और पुलिस को असलियत का पता चल गया. सुमित ने पुनीत को घर में घुसने के लिए डुप्लिकेट चाबी भी दी थी.

Advertisement
Advertisement