scorecardresearch
 

अहमद पटेल बोले- हार के डर से उपचुनाव नहीं करा रही केंद्र सरकार

अहमद पटेल ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो ये पाकिस्तान और मुसलमान मुख्यमंत्री ले आते हैं. गुजरात में 150 सीट जीतने का दावा कर रहे थे, 99 पर आ गए.

Advertisement
X
कांग्रेस सांसद अहमद पटेल
कांग्रेस सांसद अहमद पटेल

Advertisement

राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी बहस में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को जवाब देने कांग्रेस के चाणक्य कहे जाने वाले अहमद पटेल उतरे. खास बात ये है कि अहमद पटेल ने अपने भाषण में मोदी सरकार से साथ-साथ अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी अमित शाह पर भी खूब हमले किए.

अहमद पटेल ने सदन में कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्तावक (अमित शाह) ने जो गुलाबी तस्वीर दिखाई है कि सब कुछ ठीक है और सब सही सलामत है, तो मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है. आज देश में असुरक्षा की भावना है. चाहे हमारा सामाजिक तानाबाना हो, आर्थिक मामलों की बुनियादी बात हो, राष्ट्रीय सुरक्षा की बात हो, गणतंत्र की राजनीतिक, प्रशासनिक बात हो, न्यायिक व्यवस्था की बात हो या फिर संवैधानिक संस्थाओं की बात हो, सभी पर आज खतरा है. उन्होंने कहा कि ये सरकार अहंकार से भरी हुई है.

Advertisement

पटेल ने कहा कि धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर बीजेपी ने जिस तरह से उत्साह दिखाया है उसके सहयोगियों ने वैसा नहीं दिखाया. शिवसेना कह रही है कि बीजेपी असत्य बोल रही है और 2019 का चुनाव हम साथ नहीं लड़ेंगे. टीडीपी ने कहा कि आप अपनी बात से मुकर गए. अकाली दल ने कहा कि 2019 में 272 का आंकड़ा पार नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि प्रस्तावक ने अपने भाषण में सिर्फ मोदी और बीजेपी सरकार का जिक्र किया. एक बार भी एनडीए सरकार का जिक्र नहीं किया है.

पटेल ने कहा कि कांग्रेस गड्डा भरती है खोदने का काम तो बीजेपी करती है. साढ़े तीन साल हो गए हैं उन्होंने देश के कई राज्यों में सरकार बनाने की बात कही है, तो मैं बता देना चाहता हूं कि मणिपुर में, गोवा में जिस तरह से सरकार बनाई है, वो भी पता है. उन्होंने कहा कि अरुणांचल और उत्तराखंड में जिस तरह से हमारी सरकार को तोड़ा, क्या यही नैतिकता है. अध्यक्ष बड़े काबिल हैं कहीं भी सरकार बना सकते हैं.

उन्होंने कहा कि 2014 में 282 सीटें थीं आज 273 रह गए हैं. लोकसभा के बाद जितने भी उपचुनाव हुए हैं उनमें से बीजेपी एक ही जीत पाई है बाकी सभी सीटें कांग्रेस और हमारे सहयोगियों ने जीती हैं. देश को गुमराह करके चुनाव जीत लिया है लेकिन संभाल नहीं पा रहे हैं.

Advertisement

अहमद पटेल ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं तो ये पाकिस्तान और मुसलमान मुख्यमंत्री ले आते हैं. गुजरात में 150 सीट जीतने का दावा कर रहे थे 99 पर आ गए. गुजरात की ग्रामीण सीटों पर बुरी तरह से हारे हैं. किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आप ईमानदार हैं तो लोकपाल क्यों नहीं ला रहे, क्यों आरटीआई का बजट घटा दिया है.

अहमद पटेल ने शेर पढ़कर मोदी सरकार पर हमला किया. कहा देश का माहौल बदलने लगा है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि 2019 में बीजेपी की शिकस्त होगी. बजट फ्लॉप हो गया है. राजस्थान में हार गए. यूपी के उपचुनाव क्यों नहीं करा रहे. कश्मीर का टाल दिया है. सरकार डर रही है कि चुनाव कराएगी तो 272 से नीचे आ जाएगी. सरकार अल्पमत में हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement