राज्यसभा चुनाव के लिए शनिवार को सात राज्यों की 27 सीटों पर वोटिंग का परिणाम आ गया है. राजस्थान की सभी चार सीटों पर बीजेपी ने बाजी मारी है, वहीं यूपी में 11 में से 7 सीटें सत्तासीन सपा के कब्जे में रहीं. उत्तराखंड की अकेली सीट पर कांग्रेस का दांव सफल रहा, जबकि मध्य प्रदेश की तीन में से दो पर बीजेपी ने कब्जा जमाया.
1) उत्तर प्रदेश: अमर सिंह सहित सपा के 7 उम्मीदवार निर्वाचित
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए शनिवार को हुई वोटिंग शाम ढलते-ढलते सत्तासीन समाजवादी पार्टी के लिए खुशी की लहर लेकर आई. चुनाव परिणाम में सपा के 7 प्रत्याशियों ने तो बीएसपी के दो प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की, वहीं बीजेपी और कांग्रेस के एक-एक प्रत्याशी ने सफलता हासिल की.
राज्यसभा चुनाव में 401 विधायकों ने वोटिंग की थी. सत्तारूढ़ पक्ष से अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा के आलावा सुखराम सिंह, रेवती रमण सिंह, सुरेंद्र नागर, बिल्डर सजय सेठ, विश्वंभर निषाद ने ऊपरी सदन का फाइनल टिकट मिल गया है.
बीएसपी से सतीश चन्द्र मिश्रा और अशोक सिद्धार्थ ने राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतरे कपिल सिब्बल ने निर्दलीय उम्मीदवार प्रीती महापात्रा को पटखनी दी. बीजेपी के शिव प्रताप शुक्ला ने चुनाव में जीत हासिल की है.
2) राजस्थान: बीजेपी ने कराई डमी वोटिंग
राजस्थान से राज्यसभा की चारों सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. यहां से संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू के साथ ही यूपी के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, डुंगरपुर राजघराने के पूर्व सदस्य हर्षवर्धन सिंह और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत प्रबंधक रामकुमार वर्मा चुनाव जीत गए हैं. चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया. इसी के साथ निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मुरारका चुनाव हार गए.
3) मध्य प्रदेश: तीन में से दो सीटों पर बीजेपी
इस राज्य में भी बीजेपी को लाभ मिला है. तीन में से दो सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. यहां बीजेपी के एमजे अकबर और अनिल माधव दवे को जीत मिली, जबकि तीसरी सीट पर कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार विवेक तन्खा सीट हासिल करने में कामयाब रहे.
4) झारखंड: नकवी जीते, बसंत सोरेन को मिली हार
झारखंड की दो राज्यसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के रूप में बीजेपी के उम्मीवार विजयी रहे. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि नकवी को पहली प्राथमिकता के रूप में 2900 मत मिले और उनके अतिरिक्त 264 पोद्दार को मिले. इससे पोद्दार को मिले मतों की संख्या बढ़कर 2624 हो गई, जबकि जेएमएम उम्मीदवार बसंत सोरेन को 2600 मत मिले. वह तीसरे स्थान पर रहे. 81 विधायकों में से 79 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
5) कर्नाटक: बीजेपी को सिर्फ एक सीट से करना पड़ा संतोष
राज्य में पांच उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. यहां केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ कांग्रेस नेता जयराम रमेश, ऑस्कर फर्नांडिस और केसी राममूर्ति को जीत मिली है. यहां मुकाबला कांग्रेस के तीसरे उम्मीदवार और जनता दल सेक्युलर के केसी राममूर्ति के बीच था. हालांकि यहां भी कांग्रेस सफल रही.
6) हरियाणा: चौधरी बीरेंद्र सिंह पहुंचे राज्यसभा
यहां बीजेपी के पास दो प्रत्याशियों को राज्यसभा पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं था. केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह राज्यसभा में आसानी से पहुंच गए, लेकिन बीजेपी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा की लड़ाई कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सीनियर वकील आरके आनंद से थी. आनंद को इंडियन नेशनल लोकदल से भी समर्थन मिला था, लेकिन वह फिर भी हार गए. सुभाष चंद्रा भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे.
7) उत्तराखंड: कांग्रेस का भरोसा कायम
यहां कांग्रेस के प्रदीप टमटा का दो निर्दलीय से मुकाबला था. हालांकि यह पर बीएससी फैक्टर अहम था. लेकिन एक अकेली सीट पर कांग्रेस के टमटा ने आखिरकार बाजी मार ली.