scorecardresearch
 

किसको मिलेगा BJP का राज्यसभा टिकट? कल आ सकती है लिस्ट

राज्यसभा की 55 सीटों पर चुनाव होना है. माना जा रहा है कि बीजेपी 16 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार सकती है. इसका ऐलान कल होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किया जा सकता है.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

  • राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू
  • बीजेपी कल कर सकती है प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

राज्यसभा की 55 सीटों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कई दलों ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी तक नामों का ऐलान नहीं किया है. प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के लिए कल यानी मंगलवार को शाम 6 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी. इस बैठक में 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है.

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, थवारचंद गहलोत और बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. राज्यसभा में 17 राज्यों की 55 सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल महीने की अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है.

Advertisement

राज्यसभा में नहीं हो पाएगी सीताराम येचुरी की वापसी, पोलित ब्यूरो ने दिखाया रेड सिग्नल

इन राज्यों में खाली हो रही हैं सीटें

महाराष्ट्र की सात, ओडिशा की चार, तमिलनाडु की छह, पश्चिम बंगाल की पांच, आंध्र प्रदेश की चार, तेलंगाना की दो, असम की तीन, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की दो, गुजरात की चार, हरियाणा की दो, हिमाचल की एक, झारखंड की दो, मध्य प्रदेश की तीन, मणिपुर की एक, राजस्थान की तीन और मेघालय की एक राज्यसभा सीटों पर चुनाव होगा.

सीटें 3-दावेदार 5...बिहार में राज्यसभा चुनाव ने बढ़ाई NDA की उलझन

बीजेपी के पास हैं 15 सीटें

राज्यसभा की इन 55 सीटों में से 15 बीजेपी के पास हैं, जबकि तीन जनता दल (युनाइटेड) और चार सीटें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पास हैं. इनके अलावा बीजू जनता दल (बीजद) के भी दो सदस्य हैं. वहीं विपक्षी दलों में कांग्रेस के 13 सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है और 18 सदस्य अन्य दलों के हैं, जिनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस जैसे दल शामिल हैं.

राजस्थान में किसकी बचेगी कुर्सी? BJP को तीन में से एक सीट मिलने के आसार

इन नेताओं का कार्यकाल हो रहा पूरा

राज्यसभा में जिन नेताओं का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें उपसभापति हरिवंश सिंह, महाराष्ट्र से आरपीआई नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, दिग्विजय सिंह, कुमारी शैलजा, डॉ. संजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और प्रभात झा जैसे नेता शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement