scorecardresearch
 

ओपी राजभर के बाद अनुप्रिया पटेल भी मिलीं अमित शाह से, खत्म हुई नाराजगी!

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक के बाद योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की नाराजगी खत्म हो गई और उन्होंने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया, लेकिन उनके बागी होते ही कई और सहयोगी भी अपने तेवर दिखाने लगे थे.

Advertisement
X
अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)
अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)

Advertisement

राज्यसभा चुनाव से ऐन पहले यूपी में बीजेपी के सहयोगी दलों के बागी तेवर को देखते हुए पार्टी आलाकमान अब उन्हें मनाने में जुट गई है. पहले राज्य सरकार में मंत्री ओपी राजभर बागी हो गए थे और उनके बाद 'अपना दल' पार्टी भी नाराज बताई जा रही थी.

दिल्ली में मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक के बाद योगी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की नाराजगी खत्म हो गई और उन्होंने बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने का ऐलान किया. हालांकि अब राजभर और मुख्यमंत्री योगी के बीच जिन मुद्दों को लेकर मतभेद बरकरार हैं उस पर लखनऊ में सुलह होगी.

अनुप्रिया की मुलाकात

राजभर के बाद अब बुधवार को केंद्रीय मंत्री और 'अपना दल' की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने अमित शाह से संसद भवन में संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार के ऑफिस में मुलाकात की.

Advertisement

मुलाकात में अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार के मंत्रियों से अपने विधायकों की शिकायत बारे में अमित शाह को अवगत कराया. अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके विधायकों की शिकायतों को दूर किया जाएगा।

शाह 10 अप्रैल को अपने यूपी दौरे के दरमियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्रियों (केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा), यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पांडेय और संगठन मंत्री सुनील बंसल और यूपी के एनडीए की सहयोगियों के साथ मीटिंग करेंगे.

सहयोगियों को साधने में जुटी बीजेपी

अगले आम चुनाव और हाल के दिनों में उपचुनावों में मिली हार से सबक लेते हुए बीजेपी अब अपने सहयोगियों को मनाने में जुट गई है. बीजेपी को अब उसके अपने सहयोगियों, विधायकों से लेकर कार्यकर्ताओं की याद आने लगी है.

बिहार और यूपी के लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार और टीडीपी के एनडीए से बाहर जाने के बाद केंद्रीय मंत्री और लोकजन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान और चिराग पासवान ने एनडीए में साथी दलों के साथ भेदभाव को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से बीजेपी यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परंपरागत सीट गोरखपुर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर हारी है, उसे देखते हुए अब समय आ गया है, बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ बैठकर आगे की रणनीति तय करे और अपने सहयोगियों की राजनैतिक मजबूरियां समझे.

Advertisement

इसी सिलसिले में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी महासचिव और बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की. एनडीए पर पासवान के सुझावों और उनकी नाराजगी सुनने के बाद आश्वासन दिया गया कि उनकी सभी बातों को पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तक पहुंचा दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement