बिहार में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए हुए मतदान में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान, भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी, जदयू उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा एवं रामचंद्र प्रसाद सिंह तथा राजद उम्मीदवार रामकृपाल यादव विजयी रहे.
बिहार विधानसभा के सचिव और निवार्ची पदाधिकारी एसपी शर्मा ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि राजद एवं भाकपा समर्थित पासवान को कुल 39 मत प्राप्त हुए. हाजीपुर संसदीय क्षेत्र का कई बार प्रतिनिधित्व कर चुके रामविलास पासवान गत लोकसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार राम सुंदर दास के हाथों पराजित होने के बाद इस बार राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचने का मन बनाया था.
आज संपन्न चुनाव में भाजपा प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी को 47 मत प्राप्त हुए और वे दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए. वहीं दूसरी तरफ राजद उम्मीदवार रामकृपाल यादव को 38, जदयू उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और आरसीपी सिंह को 48-48 मत प्राप्त हुए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र और उनके पूर्व प्रधान सचिव आरसीपी सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जदयू से उम्मीदवार के तौर राज्यसभा का चुनाव लडा था.