आज जो सदस्य शपथ लेंगे, उनमें बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं. कुल मिलाकर 20 राज्यों से चुनकर आए 62 सदस्य आज शपथ लेंगे. जो सदस्य आज नहीं आ पाएंगे उनको सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाएगी. बता दें कि कोरोना के चलते कुछ सदस्य कल आ पाने आने में असमर्थ हैं.
शपथग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ध्यान रखा जाएगा. निर्वाचित सदस्यों को पहले से ही निर्देश जारी किया गया है कि जो भी सदस्य शपथ लेगा वह अपने साथ केवल एक ही सदस्य ला सकता है.
पढ़ें- क्या भारत में कोरोना रिकवरी रेट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी है?
शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र से आरपीआई के रामदास अठावले, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस के राजीव सातव, एनसीपी के शरद पवार, बीजेपी से उदयनराजे भोसले उच्च सदन में दिखाई देंगे.
पढ़ें- राज्यसभा के लिए पवार-अठावले-हरिवंश सिंह समेत 37 नेता निर्विरोध चुने गए
पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल-सेक्युलर के प्रमुख एचडी देवगौड़ा राज्यसभा में लंबे समय बाद दिखाई देंगे. 2014 से 19 के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता रहे मल्लिकार्जुन खड़गे इस बार संसद के उच्च सदन में दिखाई देंगे.
बिहार से जेडीयू के टिकट पर हरिवंश नारायण सिंह एक बार फिर राज्यसभा पहुंच गए हैं. जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर भी राज्यसभा सदस्य की सदस्यता लेंगे. आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह चुने गए हैं. जबकि बीजेपी के कोटे से विवेक ठाकुर चुने गए हैं. बता दें कोरोना संकट के चलते संसद का सत्र शुरू नहीं हो पा रहा है.