राज्यसभा में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष की 14 पार्टियों ने राज्यसभा के सभापति को एक पिटीशन भेजा है. इस पिटीशन के जरिए सदन में चुनाव सुधारों पर चर्चा की मांग की गई है. माना जा रहा है कि सभापति इस पिटीशन को स्वीकार कर सकते हैं और 9 जुलाई को चर्चा की जा सकती है.
बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड जीत मिली है और लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत भी हो चुकी है. हालांकि, विपक्षी पार्टियां अब भी चुनाव को निष्पक्ष मानने को तैयार नहीं हैं. इस कारण 14 विपक्षी पार्टियों ने चुनाव सुधार के मुद्दे पर चर्चा के लिए पिटीशन दायर की है.
यह पिटीशन राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू को सौंपा गया है. इस पिटीशन के जरिए चुनाव सुधार और निष्पक्ष चुनाव कराने के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की गई है. सभापति की ओर से इस पिटीशन को स्वीकार भी कर लिया गया है और इस पर चर्चा के लिए 9 जुलाई की तारीख तय की गई है. पिटीशन पर सीपीआई, सीपीएम, डीएमके, एनसीपी, आरजेडीस, केरल मणि कांग्रेस, झामुमो और AAP नेताओं के भी हस्ताक्षर हैं.
गौरतलब है कि सपा और बसपा जैसी पार्टियां लगातार ईवीएम को लेकर सवाल उठाते आई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी बीजेपी पर चुनाव में अकूत पैसा खर्च करने का आरोप लगा रही है. इसके अलावा ममत बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए थे.