विपक्ष ने राज्यसभा में आज राज्यसभा टीवी पर भेदभाव का आरोप लगाया. विपक्ष ने कहा कि सदन की कार्यवाही में विपक्ष के नेताओं को राज्यसभा टीवी पर नहीं दिखाया जा रहा है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि राज्यसभा के टीवी को बीजेपी के टीवी में कन्वर्ट न किया जाए, इसे राज्यसभा का ही रहने दें.
सदन में टीएमसी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने राज्यसभा टीवी के लाइव प्रसारण पर सवाल खड़ा किया और कहा कि उन्होंने 6 मिनट अपनी बात रखी, जिसे राज्यसभा टीवी ने नहीं दिखाया. वहीं डेरेक के इस आरोप का कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि सोमवार के दिन सदन की कार्यवाही को राज्यसभा टीवी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर केंद्रित रखा था. गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोमवार की कार्यवाही में राज्यसभा टीवी ने 98 फीसदी सत्ता पक्ष को ही दिखाया और उसमें भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को ज्यादातर वक्त दिया गया. गुलाम नबी ने कहा कि उन्हें सिर्फ 8 सेकेंड ही दिखाया गया है, वहीं दूसरे विपक्षी नेताओं को भी 8 सेकेंड का ही दिखाया गया. इस तरह विपक्ष को सिर्फ 16 सेकेंड जगह मिली. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राज्यसभा टीवी में ऐसा नहीं होना चाहिए.
राज्यसभा में नेता विपक्ष आजाद ने सभापति से राज्यसभा टीवी में सभी पार्टियों को जगह दिए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का नहीं बल्कि राज्यसभा का टेलीविजन है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आजाद ने कहा कि मीडिया को आपने अपनी पार्टी का बना लिया है, लेकिन राज्यसभा टीवी को मत बनाओ. गुलाम नबी ने कहा कि ऑल पार्टी के नेतृत्व में इसकी जांच होनी चाहिए.