कई दिनों तक हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद सोमवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में मिनटों के अंदर तीन अहम बिलों को पास कर दिया गया. इनमें एससी/एसटी(उत्पीड़न रोकथाम) संशोधन बिल भी शामिल था.
बिना चर्चा के पास हुए बिल
सोमवार को तीन बिलों को बिना किसी चर्चा के ही पारित कर दिया गया. आपको बता दें कि सरकार और विपक्ष के बीच 6 बिलों को पास कराने पर सहमति बन गई थी, जिसके बाद इन बिलों पर सदन में कोई चर्चा नहीं की गई.
सर्वदलीय बैठक में हुई चर्चा
सर्वदलीय बैठक में ही सरकार, विपक्ष और बाकी दलों के बीच 6 बिलों पर सहमति बन गई थी. इनमें एससी/ एसटी बिल, विनियोग विधेयक, एंटी हाईजैकिंग बिल, नाभीकिय उर्जा(संशोधन बिल), व्यवसायिक अदालतें अध्यादेश विधेयक, मध्यस्थता और सुलह (संशोधन विधेयक) शामिल हैं.
जुवेनाइल जस्टिस बिल होगा पास
मंगलवार को सरकार को पूरी उम्मीद है कि राज्यसभा में जुवेनाइल जस्टिस बिल को पास करा लिया जाएगा. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि अगर कांग्रेस साथ दे तो जुवेनाइल जस्टिस बिल मंगलवार को ही पास हो सकता है. विपक्ष ने भी इस बिल को पास कराने पर सहमति जताई है. ये बिल लोकसभा में पारित हो चुका है और माना जा रहा है कि राज्यसभा में भी चर्चा के बाद इसे पास करा लिया जाएगा.