scorecardresearch
 

राज्य सभा में नोक-झोंक और फिर छुट्टी...

जब राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, ठीक उसी वक्त डीएमके नेता कनिमोझी सदन में आ गईं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी और जैसे ही वह सदन में अंदर आईं, तो उन्होंने चारों तरफ मुस्कुरा कर नमस्कार किया.

Advertisement
X
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Advertisement

राज्यसभा की कार्रवाई शुक्रवार 22 दिसंबर को भी गतिरोध के चलते स्थगित कर दी गई. सदन में आधे घंटे के भीतर सांसदों को क्रिसमस की छुट्टी पर भेज दिया गया. यहां पढ़िए सदन में क्या कुछ हुआ...

1. सदन की शुरुआत में ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने क्रिकेट लेजेंड सचिन तेंदुलकर के भाषण से जुड़ा मामला उठाया. डेरेक का कहना था कि गुरुवार दोपहर को 2.13 बजे जब सचिन तेंदुलकर अपना पहला भाषण देने के लिए तैयार थे, उस वक्त कांग्रेस का गतिरोध चल रहा था, जिसके चलते राज्यसभा टीवी को 13 सेकंड के लिए ब्लैक आउट कर दिया गया. डेरेक का कहना था कि लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए.

2. जब राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हुई, ठीक उसी वक्त डीएमके नेता कनिमोझी सदन में आ गईं. उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी और जैसे ही वह सदन में अंदर आईं, तो उन्होंने चारों तरफ मुस्कुरा कर नमस्कार किया. उनको देखते ही तमाम सांसद भी पलट कर उनको हंसकर नमस्कार करने लगे. कनिमोझी खास तौर पर कांग्रेस की पहली पंक्ति में बैठे डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरफ मुड़ी और उनका मुस्कुराते हुए अभिनंदन किया. मनमोहन सिंह ने भी उनके अभिनंदन का जवाब दिया.

Advertisement

3. सदन के नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने सभापति से कहा कि जो मसला उनकी पार्टी ने उठाया, उस पर जब तक बैठक नहीं होती, तब तक कांग्रेस काम नहीं चलने देगी. उन्होंने 2.30 बजे तक कार्यवाही स्थगित करने की मांग की.

4. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान सभापति अंपायल की भूमिका में नजर आए. उन्होंने दोनों पक्षों को सुना और बीच में अपने वन लाइनर भी सुनाए. वो अपनी बात को लेकर अड़े विपक्ष से बोले, 'मुझे आप पर विश्वास है. सत्तापक्ष को मुझ पर, ऐसे में आपको इन पर विश्वास होना चाहिए.'

5. सपा नेता नरेश अग्रवाल ने सांसदों की सैलरी का मुद्दा उठाया. अग्रवाल ने एक बार फिर सांसदों का वेतन ना बढ़ाए जाने पर दुख जताया. लोकसभा की कमेटी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कमेटी भी इस मसले को लेकर सहमत थी. इस पर सभापति ने आश्वासन दिया कि इस मसले पर वो वित्त मंत्री अरुण जेटली से बात करेंगे.

Advertisement
Advertisement