भारत सरकार में मंत्री और पूर्व ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौर आजकल अपने साथी मंत्रियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन रहे हैं. राठौर बिजी शेड्यूल के बावजूद भी लगातार जिम जा रहे हैं, जिस बात की तारीफ रेलमंत्री सुरेश प्रभु और गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी कर रहे हैं.
दरअसल, बुधवार को किरण रिजिजू ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें राज्यवर्धन सिंह राठौर जिम में एक्सरसाइज़ कर रहे हैं. रिजिजू ने लिखा कि हमें अपनी ड्यूटी पर रहने के कारण फिटनेस पर ध्यान देने के लिए समय नहीं मिलता है, लेकिन फिर भी राठौर समय निकाल लेते हैं और हमें चैलेंज करते हैं.
While doing duty we've no time for physical fitness. But my Olympian colleague @Ra_THORe manages some time & gives me a tough challenge👍 pic.twitter.com/ZKDAa2B96F
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) April 19, 2017
इस बात पर राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि आप भले ही बिजी रहते हो, लेकिन फिटनेस के मामले में आप काफी आगे हैं.
Ha ha ha...despite your hectic schedule, YOU are beyond competition AND are an inspiration. @KirenRijiju #IAmNewIndia 🇮🇳 https://t.co/iJ0gGHFEu1
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 19, 2017
इसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी लिखा कि राठौर और किरण रिजिजू की फिटनेस के प्रति कमिटमेंट को सलाम है. काश, कि मैं भी उनके जैसा कुछ कर पाता है.
Getting intimidated by the huge commitment of @Ra_THORe & @KirenRijiju for fitness&rigorous regime they follow.Wish 1 could do bit like them https://t.co/pWdHg7JyaQ
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 19, 2017
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र के कई मंत्री लगातार अपनी फिटनेस पर ध्यान देते हैं. पीएम खुद योग करते हैं और उसे प्रमोट भी करते हैं.