भारत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को चैन से नहीं रहने देगा. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आजतक से सीधी बात में कहा कि भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते.
यह पूछे जाने पर कि दाऊद के खिलाफ ऑपरेशन का कोई प्लान है, तो राज्यवर्धन ने कहा कि हो सकता है ऑपरेशन चल भी रहा हो या न चल रहा हो. यह सरकार का फैसला है कि ऑपरेशन कैसे करे.
राज्यवर्धन से PAK और दाऊद पर 4 बड़े सवाल
1. न्यूयॉर्क में पाक पीएम नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के आसार हैं या नहीं?
जवाबः उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. पाक हमारा पड़ोसी और पड़ोसी रहेगा. आगे तीन हफ्ते में क्या होता है, यह आगे देखते हैं. लेकिन बातचीत और वार्ता में फर्क होता है. बातचीत राह चलते हो सकती है, लेकिन वार्ता अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा से होती है.
2. आपने म्यांमार में हमला कर मणिपुर का बदला लेने की सराहना की. लोग जानना चाहते हैं कि दाऊद के खिलाफ ऐसा ऑपरेशन करेंगे?
जवाबः हो सकता है करें, लेकिन करने से पहले चर्चा नहीं होगी. यह इस पर निर्भर करता है कि सरकार क्या दर्जा देती है, स्पेशल ऑपरेशन या कोवर्ट ऑपरेशन. हो सकता है कि कोवर्ट ऑपरेशन की चर्चा कभी न हो. स्पेशल ऑपरेशन की चर्चा पहले नहीं, बाद में हो सकती है. यह सरकार का निर्णय है कि कब करे. हो सकता है अभी हो रहा हो, हो सकता है नहीं हो रहा हो.
3. यानी हाफिज सईद और दाऊद इब्राहिम को न लगे कि PM मोदी, अजीत डोभाल और कर्नल राठौड़ की नजर है इन पर?
जवाबः हिंदुस्तान का दुश्मन चाहे कहीं भी बैठा हो, इस गलतफहमी में न रहे कि हिंदुस्तान उनके खिलाफ कुछ सोच नहीं रहा है.
4. पाकिस्तान को डोजियर देने से कुछ नहीं होगा, ये पहले भी दिए हैं?
जवाबः साम-दाम-दंड-भेद सब चीजों का इस्तेमाल होगा. डोजियर भी देंगे और बाकी सबकुछ भी होगा.
OROP पर बोले- आसान नहीं था लागू करना
राज्यवर्धन ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन (OROP) को लागू करना आसान नहीं था. इसे अभी लिखित में दे भी दिया जाए तो आगे मोडिफिकेशन करने में दिक्कत होगी.
कांग्रेस पर साधा निशाना
राज्यवर्धन ने OROP के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस सरकार ने 40 साल तक इसे लागू नहीं किया उसके खिलाफ कोई धरना नहीं. जो सरकार डेढ़ साल में लागू कर रही है उसके खिलाफ धरना, क्या यह सही है?