शीना मर्डर केस की तफ्तीश में जुटे मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया ने अचानक प्रमोशन दिए जाने को लेकर खुले तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन उनके चेहरे के भाव बहुत कुछ कह रहे थे. कहा यह भी जा रहा था कि मारिया अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं हालांकि अब उन्होंने इससे इंकार किया है.
पूर्व पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'मेरे इस्तीफे की अटकलें सही नहीं हैं, मैं पद पर बना रहूंगा.' शीना मर्डर केस में मारिया की निजी दिलचस्पी को लेकर उनके करीबियों ने बताया कि जब खार थाने की पुलिस ने इंद्राणी और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया तो उसने हाई-फाई अंग्रेजी बोलकर पुलिस को बेइज्जत करना शुरू कर दिया.
...और खुद पूछताछ में जुट गए मारिया
इंस्पेक्टर दिनेश कदम ने इस बात की जानकारी जब कमिश्नर राकेश मारिया को दी और तो उन्होंने खुद ही इंद्राणी से पूछताछ शुरू की. यही नहीं, हर बार पूछताछ के बाद उन्होंने होम सेक्रेटरी और मुख्यमंत्री को जानकारी भी दी.
1993 के मुंबई बम धमाकों समेत कई बड़े केस सुलझाने वाले मारिया पर उनके पूर्ववर्ती सत्यपाल सिंह ने आरोप लगाया था कि वह पीटर मुखर्जी के करीबी हैं. सूत्रों के मुताबिक, मारिया ने कसम खाते हुए कहा, 'मैं इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से कभी नहीं मिला. पहली बार मैंने इंद्राणी को खार पुलिस स्टेशन में देखा था. मैं केस के सिलसिले में ही खार पुलिस स्टेशन जाता था, जहां मेरी पहली मुलाकात पीटर से तब हुई जब मैंने उससे पूछताछ की.'
बीजेपी नेता ने बदला लेने के लिए लगाए आरोप?
राकेश मारिया का मानना है कि उन्होंने कमिश्नर पद से रिटायर होने और 2013 में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद भी सत्यपाल सिंह से जिस सरकारी आवास पर कब्जा किए थे, उसे खाली कराने के लिए जब उन्होंने कुछ आगे कदम बढ़ाया तो यह बात बीजेपी नेता को बुरी लगी और वह इसी का बदला लेने के लिए आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि एसीपी संजय कदम और इंस्पेक्टर दिनेश कदम को शीना केस में तभी ट्रांसफर किया गया जब ज्वाइंट सीपी देवेन भारती और अनूप कुमार की कमेटी ने इसका आदेश दिया.
इस्तीफा देंगे राकेश मारिया?
समय से पहले ही प्रमोशन देकर DG होमगार्ड बनाए जाने से नाराज मारिया के पद से इस्तीफा देने की चर्चा थी. हालांकि उन्होंने खुद इसके संबंध कहा है कि इस्तीफे के बारे में जो भी अटकलें लगाई जा रही हैं वह सही नहीं है.