scorecardresearch
 

मुंबई: राकेश मारिया का अचानक प्रमोशन, अहमद जावेद नए पुलिस कमिश्नर

शीना बोरा हत्याकांड की जांच अभी खत्म हुई नहीं है. कत्ल का मकसद भी सामने नहीं आया है, लेकिन इसी बीच मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का अचानक से तबादला कर दिया गया है. उन्हें प्रमोशन देकर डीजी (होमगार्ड) बनाया गया है, जबकि उनकी जगह अहमद जावेद लेंगे.

Advertisement
X
राकेश मारिया और अहमद जावेद
राकेश मारिया और अहमद जावेद

शीना बोरा हत्याकांड की जांच अभी खत्म हुई नहीं है. कत्ल का मकसद भी सामने नहीं आया है, लेकिन इसी बीच मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया का अचानक से तबादला कर दिया गया है. उन्हें प्रमोशन देकर डीजी (होमगार्ड) बनाया गया है, जबकि उनकी जगह अहमद जावेद लेंगे.

Advertisement

दिलचस्प यह है कि मारिया का प्रमोशन 30 सितंबर हो होना था, लेकिन उससे 22 दिन पहले ही मुंबई के 'टॉप कॉप' को पदोन्नति मिल गई है. अहमद जावेद ने दोपहर करीब 2 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण कर लिया है. राकेश मारिया प्रभार सौंपकर कमिश्नर ऑफिस से निकल गए हैं.

मारिया की जगह अब अहमद जावेद मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर बनाए जा रहे हैं. इससे पूर्व वह डीजी (होमगार्ड) थे. मारिया के इस तरह अचानक तबादले ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि समझा जा रहा है कि पुलिस शीना बोरा के मर्डर की मिस्ट्री को सुलझाने में लगभग कामयाब हो गई है.

Advertisement
Advertisement