scorecardresearch
 

'पागल' केजरीवाल से बेहतर प्रशासक हो सकती हैं आइटम गर्ल राखी सावंत: उद्धव ठाकरे

राजनीतिक दुश्मनों से आलोचनाएं झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में निशाने पर लिया गया है. सीधा-सीधा हमला करते हुए केजरीवाल को येड़ा बताते हुए कहा गया है कि उनसे बेहतर प्रशासक तो राखी सावंत हो सकती हैं

Advertisement
X
सामना
सामना

राजनीतिक दुश्मनों की आलोचनाएं झेल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को अब शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में निशाने पर लिया गया है. सीधा-सीधा हमला करते हुए केजरीवाल को 'येड़ा' बताते हुए कहा गया है कि उनसे बेहतर प्रशासक तो राखी सावंत हो सकती हैं.

Advertisement

'सामना' के संपाद‍कीय में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी एक 'आइटम गर्ल' की तरह है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि जो लोग राखी सावंत की आलोचना करते हैं उन्हें अब राखी का अभिनंदन करना चाहिए.

उद्धव ने केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान से सहमति जताते हुए अरविंद केजरीवाल को 'येड़ा' की संज्ञा दी. मराठी में 'येड़ा' का हिंदी अर्थ 'पागल' है.

शिवसेना के मुखपत्र में लिखा गया है, 'केजरीवाल ने संसद के सामने जिस तरह का तमा‍शा किया है, उससे हर राजनीतिक दल का सिर शर्म से झुक गया है. आम आदमी पार्टी का अगर यही कल्चर है तो फिर इस बात से सहमत होना पड़ेगा कि वे अराजकता चाहते हैं. और इसके पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व हैं.'

इसके अलावा संपादकीय में ये बातें कही गई हैं-

- देश में कुछ नए पागलों का उदय हुआ है और एक पागल (येड़ा) अरविंद केजरीवाल इनका मुखिया है.
- केजरीवाल ने सुशील कुमार शिंदे के संदर्भ में एकवचन और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. क्या उनकी यही संस्कृति है? ये तो व्हाइट कॉलर अपराधियों और चोरों की भाषा है.
- अरविंद केजरीवाल कल तक राजनीति के जिस उपद्रवी संस्कृति की आलोचना करते थे, आज वे खुद वही कर रही है. तो ऐसे में आम आदमी पार्टी अलग कैसे?
- और तो और उन्हीं के समर्थक रहे चेतन भगत शर्म महसूस कर रहे हैं और AAP को आइटम गर्ल कर रहे हैं, सुशील कुमार शिंदे ने उन्हें पागल कहा है और एनसीपी के डीपी त्रिपाठी ने उन्हें सांप कह दिया है.
- इस सर्कस में कुमार विश्वास नाम का एक और क्लाउन (जोकर) है और उसे महिलाओं के अपमान वाली टिप्प‍णी के लिए माफी मांगनी पड़ी.
- अपने पागलपन से केजरीवाल ने यह साबित कर दिया है कि वे खुद आम आदमी के दुश्मन हैं.
- केजरीवाल का ये पागलपन ज्यादा देर तक नहीं चलेगा, लेकिन एक आइटम गर्ल जब तक चाहे तब तक नाचती रह सकती है.

Advertisement
Advertisement