बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत ने भी उद्धव ठाकरे के उस बयान से अपनी सहमति जताई, जिसमें कहा गया था कि वे (राखी सावंत) अरविंद केजरीवाल से बेहतर प्रशासक हो सकती हैं. राखी सावंत ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल कुछ कर पाएंगे.
राखी सावंत ने आज तक से कहा, 'मैंने सामना में छपा उद्धव ठाकरे का लेख पढ़ा है. उद्धव ने जो भी लिखा है, सही है. मैं मराठी हूं और उद्धव किसी मराठी के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते. वो अच्छा काम कर रहे हैं, लोगों की सेवा कर रहे हैं.'
जब राखी से पूछा गया कि उनका नाम सियासी मामलों में घसीटे जाने पर उन्हें कैसा लगता है तो राखी ने कहा कि पहले भी उनका नाम राजनीतिक मसलों में घसीटा गया है. लेकिन इस बार उद्धव ने कुछ गलत नहीं किया. इससे पहले जब अरविंद केजरीवाल से उनकी तुलना की गई थी, तो उन्हें बुरा लगा था. राखी सावंत ने कहा कि वो अपनी तुलना अरविंद केजरीवाल से करना कतई पसंद नहीं करतीं. गौरतलब है कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने राखी सावंत की तुलना केजरीवाल से की थी.
जब उनसे पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल के बारे में वे क्या सोचती हैं तो राखी ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें चुना है. उन्हें अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए लोगों की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने जो वायदे किए हैं, वे पूरे करने चाहिए. सड़क पर आकर हंगामा करने की बजाय चुप रहकर काम करना बेहतर है. अंत में राखी सावंत ने ये भी जोड़ दिया, 'मुझे नहीं लगता कि अरविंद केजरीवाल कुछ कर पाएंगे.'
उद्धव ने क्या लिखा था 'सामना' में?
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में उद्धव ठाकरे सीधा-सीधा हमला करते हुए केजरीवाल को येड़ा बताते हुए कहा गया था कि उनसे बेहतर प्रशासक तो राखी सावंत हो सकती हैं. उद्धव ने लिखा कि जो लोग राखी सावंत की आलोचना करते रहे हैं अब उन्हें राखी का अभिनंदन करना चाहिए. (पढ़ें पूरी खबर)
जब राखी ने केजरीवाल को कहा भगोड़ा और गाया उनके लिए गाना...