बॉलीवुड में अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाने वाली राखी सावंत इन दिनों बीजेपी के साथ कुछ ज्यादा ही घुल-मिल रही हैं. इस बार तो वे बिना बुलाए दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर पहुंच गईं और इस बारे में उन्होंने बीजेपी के किसी नेता को कोई पूर्व जानकारी तक नहीं दी. बाद में राखी ने कह दिया कि वे बीजेपी की बेटी हैं.
नरेंद्र मोदी के अभियान चाय पे चर्चा पर शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम था. इसमें एक्स-सर्विसमेन पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में राखी सावंत भी पहुंच गई. उन्होंने कहा कि वे एक्स-सर्विसमेन लोगों की कलाई पर राखी बांधने आई हैं.
क्या बीजेपी में शामिल होंगी?
इस सवाल के जवाब में राखी सावंत ने कहा, ' मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती. इसके बारे में तक सोचा नहीं है. मैं बीजेपी के आॅफिस में आई हूं. ये मेरे घर जैसा है. मैं बीजेपी की बेटी हूं. मैं यहां 'चाय' के लिए आई हूं. ये तो बीजेपी के सीनियर नेताओं पर निर्भर करता है कि मुझे वे पार्टी में शामिल करें या न करें.'
नरेंद्र मोदी को दें वोट
राखी ने कहा, 'मैं नरेंद्र मोदी को वोट देने की अपील करती हूं. वे देश में अच्छा शासन स्थापित करेंगे. मैं चाहती हूं कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को वोट दे.'
सिर्फ मोदी के बारे में बात करूंगी
राखी से जब ये सवाल किया गया कि आप नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की तुलना किस तरीके से करती हैं तो उन्होंने कहा, 'इस समय मैं बीजेपी के ऑफिस में हूं, इसलिए सिर्फ नरेंद्र मोदी के बारे में ही बात करूंगी.'
इमोशनल कर दिया राजनाथ को
बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राखी की इस विजिट पर कहा कि वे बहुत इमोशनल हो गए हैं. राखी सावंत बिना किसी पूर्व सूचना के यहां आईं और लोगों से मुलाकात की. राखी ने एक्स-सर्विसमेन को राखी बांधकर सबको इमोशनल कर दिया.