{mosimage}राखी सावंत बनने वाली हैं मां. मुमकिन है यह खबर आपको हैरान कर दे. आप सोंच रहे होंगे कि कुछ दिनों पहले ही राखी ने स्वयंवर रचाया और अब इतनी जल्दी बच्चे. दरअसल राखी रियल लाइफ में नहीं, बल्कि रील लाइफ में मां बनने वाली हैं और वो भी छोटे परदे के एक रिएलिटी शो में. इसका नाम है 'पति, पत्नी ओर वो'.
पालने को दिया जाएगा बच्चा
इस शो में राखी को पालने पोसने के लिए एक मासूम बच्चा दिया जाएगा. इस शो में राखी के साथ इलेश भी होंगे. एनडीटीवी इमेजिन के इस शो में राखी और इलेश छोटे से बच्चे को मां-बाप की तरह पालेंगे. राखी अपने इस शो में घर का सारा काम भी करेंगी, एक बच्चे के लिए एक मां को जो-जो करना पड़ता है, राखी वो सब काम करेंगी. यानी घर के चूल्हे-चौके से लेकर बच्चे की साफ सफाई. इस शो में पांच जोड़ियां हिस्सा लेंगी और पांचो जोड़ियां अपना-अपना बच्चा पालेंगी. अब देखना ये है कि राखी इस नए रिएलिटी शो में क्या गुल खिलाती हैं. राखी किस तरह से शो में बाकी लोगों को हराकर बाज़ी मारती हैं.
मां के किरदार में पहली बार राखी
राखी सावंत को दुनिया उनके लटको-झटकों के लिए और बिंदास अंदाज के लिए जानती है. कभी आइटम गर्ल बनकर लोगों को लुभाया तो कभी स्वयंवर रचा कर, लेकिन ये पहला मौका है जब राखी एक मां बनने वाली हैं. राखी और इलेश की इस नई पारी पर पूरी दुनिया की निगाह रहेगी. जिस जोड़ी के स्वयंवर को लेकर इतनी ज्यादा चर्चा हुई, अब वो जोड़ी मां-पिता के किरदार को निभाने जा रही है तो नजरें इनपर टिकेंगी ही. शो रियल नहीं रील का जरूर है, लेकिन राखी का ये किरदार नया है. राखी के चाहने वाले यह जरूर जानना चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा राखी अपने नए रोल को किस हद तक निभा पाती हैं.
4 अन्य जोड़ों से मिलेगी टक्कर
'पति, पत्नी और वो' नाम से इस रिएलिटी शो में राखी और इलेश की जोड़ी से बेहतर मां-बाप बनने की चुनौती पेश करने वाले हैं दूसरे 4 नए जोड़े यानी राखी और इलेश को मिलने वाली है कड़ी टक्कर. हालांकि राखी के चाहने वालों को उम्मीद तो यही है कि जिस तरह से राखी ने हर बार अपने अंदाज और बेबाकी से दुनिया का दिल जीता है, 'पति, पत्नी और वो' में भी वो अव्वल नंबर से पास होंगी.{mospagebreak}
'द बेबी बॉरोअर्स' का हिंदी संस्करण
हिंदी में आने वाला ये नया रिएलिटी शो ब्रिटेन में प्रसारित हो चुके रिएलिटी शो 'द बेबी बॉरोअर्स' की हिंदी संस्करण है. 'बेबी बॉरोअर्स' के हिंदी संस्करण में 5 जोड़ों को एक-एक दूधमुंहा बच्चा दिया जाएगा, जिसकी उन्हें देखभाल करनी होगी. राखी-इलेश की जोड़ी के अलावा बेबी बॉरोअर्स में जूही परमार-सचिन श्रॉफ की रियल लाइफ जोड़ी, अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सखलानी की सदाबहार जोड़ी, मॉनी रॉय और गौरव चोपड़ा की हिट जोड़ी और साथ में होगी देवीना और गुरमीत की जोड़ी.
राखी के कारण चर्चा में रहेगा शो
ब्रिटेन में 'द बेबी बॉरोअर्स' के नाम से रिएलिटी शो ने 2008 में जमकर शोहरत बटोरी थी. 8 एपीसोड के इस रिएलिटी शो ने दुनिया के सामने स्टार जोड़ों के कुछ ऐसे पहलूओं को पेश किया जिससे उनके दीवाने अभी तक अनजान थे. हालांकि इस शो के दौरान कई बार इसकी जमकर आलोचना भी हुई, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टेलीविजय पर इससे मिलता-जुलता हिंदी संस्करण क्या गुल खिलाता है और वो भी तक जब राखी सावंत इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं.
हो सकता है भावी पतिदेव से झगड़ा
राखी ने हाल ही में कनाडा के एनआरआई इलेश पारुजनवाला को अपना हमसफर चुना है और दोनों को बच्चे पालने का अनुभव नहीं है. कमाल की बात तो ये है कि क्या राखी अपनी जिंदगी के इस नए किरदार को इलेश के साथ निभा पाएंगी. वैसे तो चर्चा इस बात की भी है कि इस रिएलिटी शो के दौरान राखी और इलेश का झगड़ा भी हो सकता है और मुमकिन है कि अगर ऐसा हुआ तो दोनों के रास्ते कहीं जुदा न हो जाएं. खैर ये तो बाद की बात है लेकिन एक एंटरटेनमेंट चैनल के अनोखे रिएलिटी शो में राखी की मौजूदगी ही दर्शकों को खींचने के लिए अपने आप में काफी है.