भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन आज देश भर में हर्ष और उल्लास से मनाया जा रहा है. भाइयों की कलाइयों पर रंग-बिरंगी राखियां नजर आ रही हैं.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी इस मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. प्रधानमंत्री को बीजेपी नेता नजमा हेपतुल्ला और साध्वी ऋतंभरा ने राखी बांधी. इसके अलावा मथुरा और वाराणसी से आई विधवा महिलाओं ने भी पीएम को राखी बांधी.
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि रक्षा बंधन के त्योहार पर मैं भारत और विदेशों में अपने नागरिकों को शुभकामनाएं और बधाइयां देता हूं. उन्होंने कहा कि राखी का त्योहार सौहार्दता फैलाता है और भाइयों-बहनों के बीच प्यार का प्रतीक है.
रक्षाबंधन के
पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनायें।
Greetings on the auspicious festival of Rakshabandhan !
— Narendra Modi (@narendramodi) August 10, 2014
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने राखी बांधी, वहीं शाहरुख खान को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राखी भेजी.
The CM
of Gujarat Smt. Anandiben Patel met PM @narendramodi
earlier today pic.twitter.com/ENvucHvhWy
— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2014
Happy
RAKHI to everyone. Mine already started with Mamata
Didi tying me mine. Thank you Kolkata & the Police
Deptt. pic.twitter.com/E7ETA9aW
GA
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) August 9, 2014
बाजार में अलग-अलग तरह की राखियां बिकती दिखाई दे रही हैं. इस बार 'मोदी राखी' भी मार्केट में आ गई है. राजनीतिक प्रदर्शन की परंपरा में एक टमाटर राखी भी आ गई है. टमाटर की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने टमाटर राखी लेकर प्रदर्शन किया.
मोदी के लिए 71 फीट की राखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जोधपुर की तीन बहनों ने विशालकाय
राखी बनाई है. जोधपुर के प्रताप नगर निवासी एक परिवार की इन
बहनों ने प्रधानमंत्री के लिए कड़ी मेहनत से 71 फीट लंबी राखी बनाई
है. इस राखी को बनाने में करीब डेढ़ महीने का समय और 50 हजार
का खर्च आया है. राखी को मोती, जरी, गोटा, सितारे और कपड़े से
बनाया गया है. इस राखी को लेकर परिवार दिल्ली आ रहा है और
आज यह राखी पीएम तक पहुंच जाएगी. इस राखी के जरिये इन
बहनों ने प्रधानमंत्री से अपनी और अपने जैसी तमाम बहनों की सुरक्षा
सुनिश्चित करने की कामना की है.
राखी के त्योहार पर आने-जाने वालों की काफी भीड़ है, लिहाजा आनंद विहार बस टर्मिनल पर यात्रियों को मुश्किलों से दो-चार होना भी पड़ रहा है. बसों में यात्री छतों पर सफर कर रहे हैं और 150 का टिकट 450 रुपये में खरीदने को मजबूर हैं.