प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख इस बार भी उनको राखी बांधेंगी. वह शादी के बाद पाकिस्तान से भारत आ गई थीं और तब से यहां रह रही हैं. कमर मोहसिन शेख ने कहा, 'जब मैंने पहली बार भाई नरेंद्र मोदी को पहली बार राखी बांधी थी, तो वह RSS के एक कार्यकर्ता थे. आज वह अपने कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि से प्रधानमंत्री बन गए हैं.'
उन्होंने कहा, 'इस बार मुझे लगा कि वह व्यस्त होंगे, लेकिन दो दिन पहले उनका फोन आया. मैं इससे बेहद खुश हूं. मैंने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है.' शेख ने ANI से बातचीत के दौरान उन दिनों को याद किया, जब भारत में उनके ससुरालीजनों के अलावा कोई रिश्तेदार नहीं था.
This time I thought he (PM) must be busy but 2 days back he called up, I was very happy to know that; started preparing: Qamar Mohsin Shaikh pic.twitter.com/tNi8xARHMa
— ANI (@ANI_news) August 6, 2017
उन्होंने बताया, 'जब वह अपने शौहर के साथ दिल्ली आई थीं, तभी उनकी मुलाकात नरेंद्र मोदी से हुई थी. उनका व्यवहार बेहद अच्छा है. वह मुझसे हमेशा मिलते थे और प्रेम से पूछते थे कि कैसी हो मेरी बहन? मैं उनको पिछले 36 वर्षों से राखी बांध रही हूं.'
शेख कहती हैं कि जब वह अपने भाई मोदी से मिली थीं, तब वह RSS के कार्यकर्ता थे, लेकिन अब भारत के प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन का वो शुभ दिन था, जब वह राखी लेकर नरेंद्र मोदी को बांधने गई थीं. मोदी ने उनकी राखी को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था. शेख ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने इस बार रक्षाबंधन के दिन उनको दिल्ली बुलाया है.