scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान में रैलियों के आयोजन पर रोक लगाई गई

पाकिस्‍तान में रैलियों के आयोजन पर रोक के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लॉन्‍ग मार्च पर निकल पड़े हैं.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान सरकार ने वहां जारी राजनीतिक संकट के मद्देनजर रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थक आज पूर्व नियोजित लॉन्‍ग मार्च का निकल पड़े हैं. नवाज शरीफ ने कल अपने भाषण में पाकिस्‍तान के आवाम से कहा था कि बदलाव के लिए रैली में भाग लें.

नवाज के समर्थक कराची और क्‍वेटा से लॉन्‍ग मार्च शुरू कर रहे हैं. इस बीच नवाज शरीफ ने राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ तेवर और कड़े करते हुए आरोप लगाया है कि बढ़ते उग्रवाद के लिए जरदारी ही दोषी हैं.

Advertisement
Advertisement