बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन के अवसर पर गुरुवार को पार्टी सुप्रीमो मायावती चंडीगढ़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. बसपा के समर्थन के बाद यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उप चुनावों में सपा को मिली जीत से मायावती का यह कार्यक्रम अहम हो गया है.
बसपा सूत्रों ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 25 में रैली ग्राउंड में इस विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. "संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ" महारैली में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.
इस रैली से बसपा 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान शुरू करेगी. मायावती की इस महारैली को लेकर तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गुजरात और त्रिपुरा में भाजपा की जीत का श्रेय दिया जा रहा था और उन्हें कर्नाटक में पार्टी के प्रचार के लिए भेजा जाने वाला था लेकिन आदित्यनाथ अपनी लोकसभा सीट को जिताने में असफल रहे. इसके बड़ी वजह यही रही कि मायावती से सपा को समर्थन दिया.
वहीं, फूलपुर में भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी अपनी सीट पर पार्टी को नहीं जीता सके. यहां भी बसपा-सपा का गठबंधन का सूत्र ही काम किया. नतीजे सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने मायावती से उनके आवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की. यह एक बड़ा राजनीतिक संदेश है.
ऐसे में चंडीगढ़ में गुरुवार को बसपा की रैली को खास माना जा रहा है जहां पार्टी अपने 2019 के चुनावी अभियान की शुरू कर सकत है.