शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव उस वक्त मीडिया पर बिफर पड़े जब उनसे के.सी.पांडे और मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्री के रूप में शामिल विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह के दागी होने से जुड़ा सवाल पूछ लिया गया. पंडित सिंह पर गोंडा के सीएमओ का अपहरण और धमकी देने के आरोप हैं. रामगोपाल यादव ने नाराज होकर कहा कि दागियों को मंत्री नहीं बनाया गया है बल्कि मीडिया ने उन्हें दागी बनाया है.
रामगोपाल यादव ने 2014 के चुनाव में अपनी पार्टी के परचम लहराने का दावा करते हुए कहा की कम से कम साठ सीटे जीत कर समाजवादी पार्टी केंद्र की सरकार बनाने में मुख्य भूमिका का निर्वहन करेगी.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव आजमगढ़ शुक्रवार सुबह अपने निजी कार्यक्रम में जाने के लिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव ने 2014 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की मजबूती का दावा किया.
महाकुंभ में धर्म संसद पर भड़के
इलाहाबाद में चल रहे महा कुम्भ में लगे धर्म संसद में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने जाने की संतो की घोषणा पर तो प्रोफ़ेसर साहब का गुस्सा ही फूट पड़ा और कहा की वह कोई संत ही नहीं था. कौन सी धर्म संसद, किस बात की संसद, कोई संत उसमे नहीं था.