वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का रविवार को निधन हो गया. जेठमलानी के निधन पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक व्यक्त किया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव, राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव समेत राजनीतिज्ञों ने भी जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा है कि वे अपनी विशिष्ट वाकपटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे. राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ वकील श्री राम जेठमलानी के निधन से मुझे दुख हुआ है। वे अपनी विशिष्ट वाक्पटुता के साथ सार्वजनिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए जाने जाते थे। राष्ट्र ने एक प्रतिष्ठित न्यायविद्, विद्वान अधिवक्ता और बुद्धिकौशल का धनी व्यक्तित्व खो दिया है।
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 8, 2019
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट कर लिखा है कि राम जेठमलानी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है. मैंने अपना मित्र और निकट सहयोगी खो दिया है. ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें और हम सबको यह दुःख वहन करने के लिए धैर्य दें.
श्री राम जेठमलानी का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। मैंने अपना मित्र और निकट सहयोगी खो दिया है। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दें और हम सबको यह दुःख वहन करने के लिए धैर्य दें। #RamJethmalani pic.twitter.com/B9bdUCDqpv
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) September 8, 2019
भारतीय जनता पार्टी ने अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेठमलानी को बहुत से वकीलों का आदर्श बताते हुए ट्वीट किया है कि उनके ज्ञान और अनुभव की कमी खलेगी.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.Saddened to hear the news of passing away of eminent lawyer & former union law minister Shri Ram Jethmalani. He was a legend of bar and inspiration for many lawyers. His vast experience and knowledge will be missed.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 8, 2019
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने ट्वीट कर जेठमलानी को सही मायने में कानून का महारथी बताया. उन्होंने लिखा कि जेठमलानी के निधन से भारत ने एक न्यायविद खो दिया.Congress President, Smt Sonia Gandhi has extended condolences on the passing away of former union minister Shri Ram Jethmalani. She extended her condolences to his family and friends.
— Congress (@INCIndia) September 8, 2019
Condolences on the demise of Shri. #RamJethmalani, Member of Rajya Sabha and an eminent lawyer. Truly, he was a legal eagle. Fiery and ever ready to pick on legal merit, in #jethmalani’s passing away, India has lost a jurist.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) September 8, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पूर्व संयोजक और लोकतांत्रितक जनता दल के नेता शरद यादव ने अपने संदेश में कहा है कि जेठमलानी अपने आप में एक संस्थान थे. उनका निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है.Deeply saddened by the demise of former Union Minister and eminent lawyer, Shri Ram Jethmalani Ji.
Blessed with knowledge and intelligence he made noteworthy contribution to lawmaking and pubic life. My heartfelt condolences to his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 8, 2019
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.Deeply saddened by the demise of former Union Minister and eminent lawyer, Shri Ram Jethmalani Ji.
Blessed with knowledge and intelligence he made noteworthy contribution to lawmaking and pubic life. My heartfelt condolences to his bereaved family.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 8, 2019
देश के वरिष्ठतम अधिवक्ता, पूर्व क़ानून मंत्री और @RJDforIndia से राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम जेठमलानी जी के निधन पर शोक प्रकट करता हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 8, 2019