scorecardresearch
 

राम मंदिर पर बोले योगी- sc में है मामला, विश्वास है कि जल्‍द समस्या का समाधान होगा

वहीं जब राम मंदिर के मुद्दे पर जब योगी आदित्यनाथ से सीधी बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम जन्म भूमि से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में है और माननीय उच्चतम न्यायालय ने उसमें डे-टु-डे की सुनवाई की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है. हम आशावादी हैं, हमें विश्वास है वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.”

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने देश के नंबर 1 न्यूज़ चैनल ‘आजतक’ के दोबारा शुरू हुए फ्लैगशिप शो ‘सीधी बात’ में एंकर श्वेता सिंह के बेबाक सवालों के बिना कोई लाग-लपेट सीधे जवाब दिए. यूपी में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट उपचुनाव में हार के बावजूद योगी आदित्यनाथ ने 2019 लोकसभा चुनाव में प्रदेश से बीजेपी को 80 में से 80 सीट मिलने का भरोसा जताया.

वहीं जब राम मंदिर के मुद्दे पर जब योगी आदित्यनाथ से सीधी बात करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम जन्म भूमि से संबंधित मामला सुप्रीम कोर्ट में है और माननीय उच्चतम न्यायालय ने उसमें डे-टु-डे की सुनवाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. हम आशावादी हैं, हमें विश्वास है वर्षों से चली आ रही समस्या का समाधान होगा.”

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि राम मंदिर से पहले केंद्र की मोदी सरकार की मदद से अयोध्या का नवनिर्माण किया जाएगा. चार चरणों में राम की नगरी को विश्व स्तर के पर्यटन हब के रूप में विकसित करेंगे.

Advertisement

वहीं सीधी बात पर उन्‍होंने दूसरे विषयों पर भी जवाब दिए. जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि उपचुनाव हार के बाद क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से उनकी बात हुई है तो उन्होंने कहा, “हां, मेरी उनसे बात हुई है, प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश और यहां के लोगों के विकास को लेकर जो भावनाएं जताई हैं और प्रदेश को जिस दिशा में वो आगे बढ़ाना चाहते हैं, उस पर हम लोगों ने फोकस किया है, हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.”

आपको बता दें कि योगी सरकार ने यूपी में दस दिन पहले ही अपने शासनकाल का एक साल पूरा किया तो नारा दिया- ‘एक साल, नई मिसाल’. अपने शासन में सबसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर योगी आदित्यनाथ का कहना है कि यूपी को लेकर देश-विदेश में लोगों का जो पर्सेप्शन था, उसे बीते एक साल में बदलने में कामयाबी मिली है. योगी के मुताबिक अपराधियों में पुलिस का भय कायम हुआ है. हालांकि मुख्यमंत्री ने बीते एक साल में प्रदेश में एक भी फर्जी एनकाउंटर होने से इनकार किया.

Advertisement
Advertisement