सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में चला सर्च ऑपरेशन रविवार को खत्म हो गया. इस दौरान डेरे में अवैध गर्भपात क्लिनिक होने का पता चला है. आपको बता दें कि डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद 7 सितंबर की सुबह से डेरे में तलाशी अभियान शुरू किया गया था.
पंजाब और हरियाणा HC को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
हरियाणा सरकार के पीआर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सतीश मेहरा ने जानकारी दी कि डेरे में तलाशी अभियान पूरा हो गया है. अब कोर्ट कमिश्नर अपनी रिपोर्ट पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को देंगे.
Search operation at Sirsa's Dera HQ completed. Court Commissioner will submit his report to Punjab & Haryana HC: Dy Director Satish Mehra pic.twitter.com/OVYQNqJ1fI
— ANI (@ANI) September 10, 2017
कल से बहाल होगी इंटरनेट सेवा
सतीश मेहरा के मुताबिक डेरे में अवैध गर्भपात कराए जाने का पता चला है. स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है. मेहरा ने बताया कि सिरसा में एसएमएस, इंटरनेट और रेलवे सेवा कल यानी 11 सितंबर से बहाल कर दिए जाएंगे.
अस्पताल के नाम पर मानव अंगों का कारोबार
सर्च ऑपरेशन के दौरान खुलासा हुआ है कि अस्पताल के नाम पर गुरमीत मानव अंगों का काला कारोबार भी चलाता था. इतना ही नहीं डेरे के अंदर ही स्किन ट्रांसप्लांट यूनिट भी मिली, जहां गैर कानूनी तरीके से स्किन ट्रांसप्लांट किया जाता था. सर्च ऑपरेशन के दौरान डेरे की गुफा से दो बच्चों सहित 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया. राम रहीम के आश्रम से एके47 रायफल की मैग्जीन का कवर, वॉकी-टॉकी और संदिग्ध दवाइयों का जखीरा भी मिला.