डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया गया है. राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा समर्थक लगातार हंगामा कर रहे हैं, समर्थक हिंसक रूप ले चुके हैं. दिल्ली, पंजाब, यूपी और हरियाणा में कई जगह आग लगा दी गई है. वहीं अभी तक हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई है. हंगामे के बीच सोशल मीडिया पर भी लगातार कई तरह के संदेश पोस्ट हो रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए लोग शांति की अपील कर रहे हैं.
देखें कुछ सोशल मीडिया पोस्ट -
This is how #RamRahimSingh followers are right now pic.twitter.com/pPdcBg5ytN
— Don't know why but (@mechgogo) August 25, 2017
वोटों के सौदागर @mlkhattar & @capt_amarinder ने आज व्यवस्था का क्या बेशर्म जनाज़ा निकलवाया 👎😡 #RamRahimSingh
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 25, 2017
अरे इन पुलिस वालो ने चूड़ियां पहन ली है क्या? या बंदूक की गोली @narendramodi के पास है. चलाओं इन गुंडों पर गोली. #RamRahimSingh #Panchkula
— Tarun Agarwal (@tarunagarwal90) August 25, 2017
I urge everyone to stay calm and maintain peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 25, 2017
Ham chin se kya ladenge ....pahle ek repist #RamRahimSingh ke samarthanon se to nipt len ...
— Taohid Ansari (@Taohid786) August 25, 2017
Govt failed to handle a single man, and challenges the China to fight.#RamRahimSingh
— Indra Kant (@TheIndraKant) August 25, 2017
मीडिया पर भी हुआ हमला@NitishKumar के resign पे तुरंत ट्वीट करने वाले @narendramodi बलात्कारी को मिली सजा का समर्थन करने में इतना देर क्यों कर दिया।#RamRahimSingh
— Ankit Prajapati (@APrajapati479) August 25, 2017
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी करार दिया गया है. सीबीआई कोर्ट 28 अगस्त को राम रहीम की सजा पर सुनवाई करेगी. राम रहीम को दोषी करार देते ही उनके समर्थक बेकाबू हो गए हैं. तोड़फोड़ और आगजनी कर रहे हैं. पुलिस और डेरा समर्थकों के बीच हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है. समर्थकों ने मीडिया पर भी हमला बोल दिया है. आजतक की टीम पर हमले के साथ ही ओवी वैन तोड़ दी गई है. पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च कर रही है.
जमानत मिलने तक जेल मे रहेंगे राम रहीम
कोर्ट इस मामले में राम रहीम को 7 साल की सजा सुना सकती है. नियमों के मुताबिक अगर किसी अभियुक्त को पांच साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे ऊपरी कोर्ट से जमानत लेनी होती है. यानी बाबा राम रहीम को अब हाईकोर्ट से जमानत लेनी होगी. जब तक जमानत नहीं मिलती तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा.
|
15 साल पहले दर्ज हुई थी शिकायत
सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ ये मामला तब चर्चा में आया था जब अप्रैल 2002 में एक साध्वी ने चिट्ठी लिखकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को यौन शौषण की शिकायत भेजी. हाईकोर्ट ने इस चिट्ठी के तथ्यों की जांच के लिए सिरसा के सेशन जज को भेजा और इसके बाज इसी साल दिसंबर में सीबीआई ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया.