डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम फिर से विवादों में घिर गए हैं. एक वीडियो में भगवान विष्णु के प्रतीक के रूप में वेशभूषा धारण करना उन्हें महंगा पड़ रहा है.
इस पूरे मामले में राम रहीम का कहना है कि अगर किसी के पात्र को गलत तरीके पेश किया जाएगा तो सच में यह उसके भक्तों को दुख पहुंचाने वाली बात होगी.
...But if you showcase somebody’s character completely opp of what they are, obviously it will hurt followers' sentiments-Gurmeet Ram Rahim
— ANI (@ANI_news) January 18, 2016
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा आरोप
इस संबंध में ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन ने गुरमीत राम रहीम के खिलाफ मोहाली के जीरकपुर पुलिस थाने में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई है. जिले के एसएसपी जीएस भुल्लर ने इसकी पुष्टि की है.
निशांत शर्मा ने पुलिस को दी वीडियो सीडी
फेडरेशन के अध्यक्ष निशांत शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बाबा राम रहीम पर एक वीडियो एलबम में भगवान विष्णु की ड्रेस पहनकर हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप लगाया है. शर्मा ने पुलिस को शिकायत पत्र के साथ एक वीडियो सी.डी. भी दी है.
कीकू शारदा मामले में हुई थी चर्चा
गौरतलब है कि हाल ही में बाबा राम रहीम कॉमेडियन कीकू शारदा उर्फ पलक की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में आए थे. बाबा राम रहीम का मजाक उड़ाने पर कीकू को हरियाणा पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. हालांकि, जैसे ही डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को कीकू की गिरफ्तारी का पता लगा, उन्होंने तुरंत ही उसे माफ कर दिया. लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई ने बाबा राम रहीम को चर्चा का केंद्र बना दिया.
All India Hindu Fed. lodges complaint against Dera Sacha Sauda Chief Gurmeet Ram Rahim for posing as Lord Vishnu pic.twitter.com/VBenkVJnlI
— ANI (@ANI_news) January 18, 2016