बॉक्सर विजेंदर सिंह के कोच और भाई ने पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह विजेंदर सिंह को फंसा रही है. विजेंदर के भाई मनोज ने कहा कि पुलिस ने बयान के लिए विजेंदर के दोस्त राम सिंह पर दबाव डाला.
उधर, बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष अभिषेक मतोरिया ने भी बॉक्सर विजेंदर सिंह का बचाव किया है. अभिषेक मतोरिया ने कहा, 'हम विजेंदर सिंह के साथ है. विजेंदर ने हमें भरोसा दिलाया है कि उसने ड्रग्स नहीं ली है.'
इससे पहले विजेंदर सिंह के कोच ने पुलिस पर साजिश का आरोप लगाया था. पंजाब पुलिस ने दावा किया है कि विजेंदर सिंह ने 12 बार ड्रग्स ली है. पंजाब पुलिस ने एक बार फिर दावा किया है कि बॉक्सर विजेंदर के खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं.
वीडियो: ड्रग्स के रिंग में विजेंदर
वहीं, बॉक्सर विजेंदर डोप टेस्ट के लिए राजी हो गए हैं. नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) जल्द ही डोप टेस्ट की तारीख का ऐलान कर सकती है. नाडा ने खेल मंत्रालय के आदेश के बाद डोप टेस्ट करने का फैसला लिया है.
लंदन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इस बारे में चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि ड्रग्स मामलों में खिलाड़ियों का नाम आना चिंता का विषय है.