ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के एक बार फिर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे की ओर वापसी करने की तैयारी कर ली है. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि राम मंदिर का निर्माण राम जन्मभूमि पर ही होगा.
विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक खत्म होने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि कि राम मंदिर का निर्माण राम जन्मभूमि पर ही होगा, इसके लिए हमें संतों की आशीर्वाद की जरूरत है ताकि करोड़ों राम भक्तों की चाहत को पूरा किया जा सके.
बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब वीएचपी नेताओं ने 2014 के आम चुनाव से पहले राम मंदिर को एक बार फिर से उठाया है.
गौरतलब है कि मंगलवार को अशोक सिंघल ने आज तक से कहा था कि अगर बीजेपी को सत्ता में वापस आना है तो उसे राम मंदिर मुद्दे की ओर लौटना होगा.