लालू और ममता के बीच रेलवे के मुनाफे को लेकर चल रही जुबानी जंग में अब राम विलास पासवान भी कूद पड़े हैं. पासवान ने लालू का खुलकर बचाव किया है.
पासवान ने कहा कि लालू के रेलमंत्री रहने के दौरान रेलवे ने जबरदस्त मुनाफा कमाया. हर कोई जानता है कि लालू के मंत्री रहने के दौरान ही रेलवे को मुनाफे में लाया गया. पासवान ने ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा और रेलवे के मुनाफे पर श्वेत पत्र लाने की भी आलोचना की.
पासवान ने कहा कि वो खुद रेलमंत्री रह चुके हैं लेकिन अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कभी किसी दूसरे मंत्री के काम पर टिप्पणी नहीं की थी.