scorecardresearch
 

राहुल को दो साल पहले कहा था कि 2019 में कोई वैकेंसी नहीं है: पासवान

उन्होंने कहा कि यह चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के रास्ते को प्रशस्त कर रहा है. 40 सीट से बढ़कर अब BJP कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के हाथ में अब तीन ही राज्य बचे हैं, पंजाब, मिजोरम और पुदुचेरी. देश अब कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ चल रहा है.

Advertisement
X
राम विलास पासवान
राम विलास पासवान

Advertisement

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कर्नाटक में BJP को मिली जीत पर कहा है कि कर्नाटक की जनता ने जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिया है. कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर रामविलास पासवान ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि हमने 2 साल पहले ही कहा था कि 2019 मैं कोई वैकेंसी नहीं है, लोग बेवजह बेकार ही परिश्रम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह चुनाव 2019 के लिए प्रधानमंत्री मोदी के रास्ते को प्रशस्त कर रहा है. 40 सीट से बढ़कर अब BJP कर्नाटक में सरकार बनाने जा रही है. कांग्रेस के हाथ में अब तीन ही राज्य बचे हैं, पंजाब, मिजोरम और पुदुचेरी. देश अब कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ चल रहा है. पहले अमित शाह जब कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे तो सुनकर लोगों को लगता था कि क्या बोल रहे हैं, लेकिन अब हकीकत में जब मानचित्र को देखते हैं तो यह बिल्कुल बात साफ हो गई है.

Advertisement

ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोपों को लेकर रामविलास पासवान ने कहा कि जहां तक ईवीएम का सवाल है यह ये उस तरह है जैसे पीने वालों को पीने का बहाना चाहिए. हार जाते हैं तो कहते हैं ईवीएम खराब है, और जब जीत जाते हैं तो मशीन ठीक है. उन्होंने कहा कि पंजाब में जीते तब क्यों नहीं कहा कि ईवीएम मशीन खराब है, यह सिर्फ ईवीएम का बहाना कर रहे हैं.

कर्नाटक चुनाव में लिंगायत कार्ड खेलने में कांग्रेस की नाकामी पर रामविलास पासवान ने कहा कि हम तो कर्नाटक गए थे. उन्होंने कहा कि लिंगायत कोई धर्म नहीं है, जैसे कबीरपंथ है जिसमें गरीब और शेड्यूल कास्ट के लोग भारी संख्या में हैं. इसी तरह लिंगायत है, लिंगायत में गरीब वर्ग के और दलित लोग भारी संख्या में हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन जैसे ही आप उनको कहने लगते हैं कि लिंगायत एक रिलीजन है तो इस आधार पर उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा क्योंकि रिजर्वेशन सिर्फ हिंदू, सिख और बुद्धिस्ट दलितों के लिए हैं. उन्होंने लिंगायत मुद्दे को चुनावों में केवल एक हथकंडा मात्र बताया.

Advertisement
Advertisement