सोमनाथ मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश से पहले इजाजत के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है. खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इस फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. पासवान ने कहा कि मंदिर, मस्जिद के दरवाजे सबके लिए खुले होने चाहिए.
गुजरात में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट ने गैर हिंदुओं के लिए सोमनाथ मंदिर में दर्शन के लिए इजाजत लेना अनिवार्य कर दिया है. सोमनाथ ट्रस्ट ने मंदिर के मुख्य द्वार पर ही नए आदेश का बोर्ड लगा दिया है. बोर्ड पर लिखा है कि गैर हिंदुओं को ट्रस्ट के जनरल मैनेजर से इजाजत लेने के बाद ही प्रवेश करने की इजाजत मिल सकती है. यह इजाजत भी केवल दर्शन के लिए ही दी जा सकती है.
नए नियम के बारे में मैनेजर का कहना है कि हिंदुओं के ज्यादातर बड़े धर्मस्थल पर यही परंपरा रही है, इसलिए सोमनाथ में भी यही नियम लागू किया गया. उनका मानना है कि सोमनाथ मंदिर पर सभी की आस्था बनी रहे, इसी मकसद से नया नियम बनाया गया है.