scorecardresearch
 

रेल किराए बढ़ाने के बाद मोदी सरकार का एक और झटका, बढ़ सकते हैं चीनी के दाम

देश में अब चीनी के दाम बढ़ सकते हैं. उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सरकार चीनी पर आयात शुल्‍क बढ़ाएगी.

Advertisement
X

देशवासियों को मोदी सरकार का एक और महंगाई झटका लग सकता है. देश में अब चीनी के दाम बढ़ सकते हैं. उपभोक्‍ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि सरकार चीनी पर आयात शुल्‍क बढ़ाएगी.

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि चीनी पर आयात शुल्‍क बढ़ाकर 40 फीसदी किया जाएगा. चीनी मिल के मालिकों को बिना ब्‍याज का लोन भी दिया जाएगा. केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पासवान ने आज कहा, 'सरकार चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाकर 40 प्रतिशत करेगी जो फिलहाल 15 प्रतिशत है.

सरकार नगदी संकट से जूझ रही चीन मिलों को 4,400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ब्याज-मुक्त कर्ज देगी ताकि गन्ना किसानों का भुगतान किया जा सके.

उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार चीनी मिलों को इस साल सितंबर तक 3,300 रुपए प्रति टन की निर्यात सब्सिडी देगी.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही केंद्र सरकार ने रेल किराया और माल भाड़ा बढ़ाने का ऐलान किया. बढ़ा किराया 25 जून से लागू होगा.

Advertisement
Advertisement