scorecardresearch
 

SC/ST एक्ट को हल्का करने वाले जज को NGT प्रमुख बनाना गलत: पासवान

राम विलास पासवान ने कहा कि SC/ST कानून को हल्का करने वाले जज को NGT प्रमुख बनाने से गलत संदेश गया है.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान

Advertisement

केंद्रीय मंत्री और दलित नेता राम विलास पासवान ने कहा है कि जस्ट‍िस ए.के. गोयल को नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) का चेयरमैन बनाने से गलत संदेश गया है और कई दलित सांसदों ने इस पर चिंता जताई है.

इंडियान एक्सप्रेस के अनुसार राम विलास पासवान ने कहा कि 'SC/ST कानून को हल्का करने वाले जज को NGT प्रमुख बनाने से गलत संदेश गया है.' उन्होंने कहा कि इस एक्ट के 'खिलाफ आदेश देने वाले जज' को एनजीटी का चेयरमैन बनाने पर 'कई सांसदों ने चिंता जताई है.'

गौरतलब है कि 6 जुलाई को जस्ट‍िस गोयल सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड हुए थे और इसके अगले ही दिन सरकार ने उन्हें NGT का चेयरमैन बना दिया.

पासवान के बेटे और लोकसभा सांसद चिराग पासवान ने भी गोयल की नियुक्ति का विरोध किया. उन्होंने कहा कि एलजेपी नेता होने के नाते वह सरकार से कहेंगे कि जस्ट‍िस गोयल को इस पद से हटाया जाए.

Advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि कई संगठनों ने SC/ST एक्ट के मसले पर 9 अगस्त को बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार या तो एक्ट को मूल स्वरूप में लाने के लिए संसद में बिल पेश करे, या संसद का सत्र 7 अगस्त को ही समाप्त कर दे ताकि इस बारे में 8 अगस्त को अध्यादेश जारी हो सके. इस बात को देखते हुए कि 9 अगस्त को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई है.

गौरतलब है कि गत 20 मार्च को जस्ट‍िस ए.के. गोयल और जस्ट‍िस यू.यू. ललित ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) एक्ट में कुछ बदलाव करते हुए इसे थोड़ा नरम बना दिया था. इस एक्ट के दुरुपयोग से लोगों को बचाने के लिए कुछ कठोर सुरक्षा उपाय किए गए, जैसे अग्रिम जमानत का प्रावधान और केस दर्ज होने से पहले कुछ 'प्रारंभिक जांच' की व्यवस्था.  

सोमवार को एनडीए के कुछ दलित सांसदों ने राम विलास पासवान से मुलाकात की. इसके मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'काफी सदस्यों ने यह मामला उठाया कि जिस जज ने ये जजमेंट दिया, दलित एक्ट और यूजीसी के संबंध में, उनको ट्राइब्यूनल का चेयरमैन बना दिया गया. इस पर लोगों ने चिंता व्यक्त की है कि इससे गलत संदेश जाता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस मसले पर सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगा और उनको जानकारी देगा. चिराग पासवान ने कहा कि इस मसले को लेकर दलितों में काफी गुस्सा है, इ‍सलिए गोयल को इस पोस्ट से हटाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement