scorecardresearch
 

आयात से पहले प्याज के निर्यात पर रोक लगेः रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय को अन्य देशों से आयात की अनुमति देने से पहले प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है.

Advertisement
X
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान
केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय को अन्य देशों से आयात की अनुमति देने से पहले प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है.

Advertisement

पासवान ने वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में यह सुझाव दिया है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एक लाख टन प्याज आयात करने पर खाद्य मंत्री से सुझाव मांगा गया था जिस पर उन्होंने पत्र लिखकर अपने विचार रखे.

उन्होंने पत्र में कहा कि पिछले महीने सरकार द्वारा न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू करने के चलते प्याज निर्यात में मामूली गिरावट आई है. लेकिन अल्प मात्रा में अब भी प्याज का निर्यात किया जा रहा है और प्याज के आयात की अनुमति देने से पहले निर्यात पर रोक लगाना आवश्यक है.

उल्लेखनयी है कि सरकार ने पिछले महीने प्याज पर 300 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य फिर से लागू कर दिया. इसके महज तीन महीने पहले ही पूर्ववर्ती सरकार ने मार्च में इसे खत्म किया था. निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए इस महीने की शुरुआत में न्यूनतम निर्यात मूल्य बढ़ाकर 500 डॉलर प्रति टन कर दिया गया. न्यूनतम निर्यात मूल्य वह दर है जिसके नीचे प्याज का निर्यात नहीं किया जा सकता.

Advertisement

एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव (महाराष्ट्र) में प्याज का थोक भाव 13.25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 20.15 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

Advertisement
Advertisement