केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने घरेलू बाजार में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने और कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय को अन्य देशों से आयात की अनुमति देने से पहले प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी है.
पासवान ने वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे एक पत्र में यह सुझाव दिया है. मामले से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि एक लाख टन प्याज आयात करने पर खाद्य मंत्री से सुझाव मांगा गया था जिस पर उन्होंने पत्र लिखकर अपने विचार रखे.
उन्होंने पत्र में कहा कि पिछले महीने सरकार द्वारा न्यूनतम निर्यात मूल्य लागू करने के चलते प्याज निर्यात में मामूली गिरावट आई है. लेकिन अल्प मात्रा में अब भी प्याज का निर्यात किया जा रहा है और प्याज के आयात की अनुमति देने से पहले निर्यात पर रोक लगाना आवश्यक है.
उल्लेखनयी है कि सरकार ने पिछले महीने प्याज पर 300 डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य फिर से लागू कर दिया. इसके महज तीन महीने पहले ही पूर्ववर्ती सरकार ने मार्च में इसे खत्म किया था. निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए इस महीने की शुरुआत में न्यूनतम निर्यात मूल्य बढ़ाकर 500 डॉलर प्रति टन कर दिया गया. न्यूनतम निर्यात मूल्य वह दर है जिसके नीचे प्याज का निर्यात नहीं किया जा सकता.
एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव (महाराष्ट्र) में प्याज का थोक भाव 13.25 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 20.15 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.