scorecardresearch
 

बिहार में 'जंगलराज' वालों को रोकना होगा : रामविलास

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मंगलवार को 'परिवर्तन रैली' में कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है और इस चुनाव में ऐसे लोगों को रोकना होगा, जो बिहार को फिर 'जंगलराज' में धकेलना का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
X
केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान
केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मंगलवार को 'परिवर्तन रैली' में कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है और इस चुनाव में ऐसे लोगों को रोकना होगा, जो बिहार को फिर 'जंगलराज' में धकेलना का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement

भागलपुर के हवाईअड्डा मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए पासवान ने कहा कि नीतीश सत्ता के लिए आज उनसे हाथ मिला चुके हैं, जिनको कभी 'जंगलराज' के नाम पर कोसते हुए थकते नहीं थे. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में आने से रोकना होगा, तभी बिहार का विकास हो सकेगा.

रैली के मंच से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) समेत राजग में शामिल घटक दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि भागलपुर की रैली में आई भीड़ ने पिछले सारे रिकर्ड तोड़ दिए. उन्होंने कहा कि इस रैली में राज्य के केवल 10 जिलों के लोग थे, जिसने हकीकत दिखा दी.

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने 45 साल कांग्रेस, 25 साल लालू-नीतीश को मौका दिया, इस बार बीजेपी को भी मौका दीजिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के विशेष पैकेज की आलेाचना किए जाने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो एक लाख 25 हजार करोड़ वापस करके दिखाएं, जैसे कोसी में आई त्रासदी के समय गुजरात से आई पांच करोड़ की सहायता राशि उन्होंने वापस कर दी थी.'

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार में विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. केंद्र सरकार द्वारा सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया है तथा 40 हजार करोड़ रुपये और भी हैं. अगर भाजपा की सरकार नहीं आई तो नीतीश सरकार इन पैसों का दुरुपयोग करेगी.

मांझी ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'नीतीश अहंकार में डूबे हैं. बिहार के साथ छल किया है. वर्ष 2010 में भाजपा के साथ सरकार बनाने का उन्हें अवसर दिया, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्होंने भाजपा का साथ छोड़ दिया. तभी से बिहार में जंगलराज आ गया है.'

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement