भारतीय जनता पार्टी नेता रमण सिंह ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने रमन सिंह को पुलिस परेड मैदान में एक भव्य समारोह में शपथ दिलाई. सिंह ने अकेले ही शपथ ली.
रमण सिंह ने ईश्वर के नाम पर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इसके साथ ही राज्य में उनके दूसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई. समारोह में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह, पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार लाल कृष्ण आडवाणी तथा अनेक भाजपा नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. रमण सिंह ने अकेले ही शपथ ली. उनके मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में किया जाएगा.
भाजपा ने यह चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री रमण सिंह की अगुवाई में ही लड़ा था और उसे यहां किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ा था. पिछली बार की तरह ही इस बार भी उसे 50 सीटें मिली हालांकि विश्लेषकों का ऐसा अनुमान था कि सत्ताविरोधी मतों के चलते उसकी कुछ सीटें घट सकती हैं.