scorecardresearch
 

रैंबो मोदी हैं सुपरमैन, उनके पास है रावण का प्लेन: कांग्रेस

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजास्टर टूरिज्म' पर कांग्रेस का हमला और तीखा हो गया है. कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने सवाल उठाया है कि क्या मोदी सुपर मैन हैं और क्या उनके पास रावण का पुष्पक विमान है?

Advertisement
X

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजास्टर टूरिज्म' पर कांग्रेस का हमला और तीखा हो गया है. कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने सवाल उठाया है कि क्या मोदी सुपर मैन हैं और क्या उनके पास रावण का पुष्पक विमान है?

Advertisement

चतुर्वेदी ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'क्या मोदी सुपरमैन हैं जो 15 हजार लोगों को अकेले बचा ले गए. क्या उनके पास रावण का पुष्पक विमान है जिसमें इतने लोग आ गए.'

दरअसल, मीडिया में ऐसी खबरें आईं थीं कि मोदी पिछले हफ्ते अपनी स्पेशल 'रेस्क्यू टीम' के साथ देहरादून पहुंचे और दो दिन में करीब में 15 हजार गुजराती श्रद्धालुओं को वहां से बचा ले गए.

मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'जिस काम को करने में सेना को इतने दिन लग गए वो काम अकेले मोदी ने पांच अफसरों को लाकर कर दिया. ऐसा दावा कोई महामूर्ख ही कर सकता है.' सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे काल्पनिक किस्से तोता-मैना की कहानियों में ही मिलते हैं.

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने गुजरात के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सिर्फ प्रचार करने में आगे हैं और काम करने में पीछे. उन्होंने ट्वीट किया था कि मोदी की किसी तरह की पहल से पहले ही लोग बचाए जा चुके थे पर मोदी इसका श्रेय खुद ले रहे हैं. तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 'फेंकू' अपने काम में लग गया.

Advertisement
Advertisement