scorecardresearch
 

रावण, हैवान के बाद अब 'रैंबो' नरेंद्र मोदी बने मोगैंबो...

उत्तराखंड में आई भारी तबाही के बीच नरेंद्र मोदी का 'डिजास्टर टूरिज्म' और 'रैंबो' एक्ट उनके गले की फांस बन गया है. आए दिन मोदी के विरोधी इसी बहाने उनपर और बीजेपी पर हमला बोलते हैं. इस बीच, मोदी पर फबती कसने के साथ उनका नामांकरण भी जारी है.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

उत्तराखंड में आई भारी तबाही के बीच नरेंद्र मोदी को 'डिजास्टर टूरिज्म' और 'रैंबो' एक्ट उनके गले की फांस बन गया है. आए दिन मोदी के विरोधी इसी बहाने उनपर और बीजेपी पर हमला बोलते हैं. इस बीच, मोदी पर फबकी कसने के साथ उनका नामकरण भी जारी है.

Advertisement

कांग्रेस नेता शकील अहमद ने इशारों ही इशारों में 'रैंबो' मोदी को 'मोगैंबो' बना डाला है. मोदी पर प्रतिक्रिया देते हुए शकील अहमद ने कहा, 'मैं तो हमेशा से कहता रहा हूं कि जिस तरह से कुछ लोग रैंबो बनने की कोशिश कर रहे हैं, वो जल्द ही मोगैंबो बन जाएंगे.'

शकील अहमद ने कहा, 'रैंबो और मोगैंबो जैसे कैरेक्टर फिल्मों में ही अच्छे लगते हैं. पर बीजेपी के लोग अपने एक नेता को रैंबो प्रोजेक्ट करने में लगे हैं कि वह पहाड़ों में आता है और 15,000 लोगों को बचाकर ले जाता है. यह बिल्कुल ही हास्यास्पद है.'

कांग्रेस के इस हमले पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आजकल सुबह होते ही कांग्रेसी नेता नरेंद्र मोदी के बारे में बयान देने लगते हैं. ये तो वक्त ही बताएगा कि रैंबो कौन और मोगैंबो कौन?

Advertisement

मोदी पर इस तरह का यह पहला हमला नहीं है. इससे पहले कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने मोदी की तुलना रावण से कर डाली थी. उन्होंने कहा था कि क्या मोदी सुपर मैन हैं और क्या उनके पास रावण का पुष्पक विमान है?

वहीं सांसद गुरदास कामत ने नरेंद्र मोदी को हैवान करार देते हुए कहा था कि वह मंदिर तोड़ते हैं, बनवाते नहीं.

Advertisement
Advertisement