भारत और चीन के बीच इन दिनों विवाद चल रहा है. लद्दाख के पास गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. देश में गुस्सा है और इस बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लोगों को चाइनीज़ फूड को बायकॉट करना चाहिए.
महाराष्ट्र की RPI पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि जो रेस्तरां चाइनीज़ फूड बेचते हैं, उनपर बैन लगना चाहिए. इसके अलावा मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग चाइनीज़ फूड का बहिष्कार करें.
Restaurants selling Chinese food should be banned. I appeal to people to boycott Chinese food: Union Minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/PoY0Udfule
— ANI (@ANI) June 18, 2020
चीनी सेना ने 6 जून को कही थी पीछे हटने की बात, 10 दिन में रच डाली खूनी साजिश
आपको बता दें कि जब देश में कोरोना वायरस का कहर शुरू हो रहा था, तब रामदास अठावले ने ही ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था. जो कि काफी चर्चा में रहा था और सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
अब जब बीते दिनों चीन के साथ संघर्ष करते हुए देश के बीस जवान शहीद हो गए, तो देश में चीन के खिलाफ गुस्सा है. देश के कई हिस्सों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, तो वहीं लोग चीनी सामान को बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं.
गलवान घाटी में स्थिति तनावपूर्ण, माहौल शांत करने के लिए मेजर जनरल करेंगे बात
बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी गुरुवार को जेसीबी मशीन पर चढ़कर एक चाइनीज़ कंपनी के बोर्ड को कालिख से पोत दिया. इसके अलावा भारत सरकार ने बीएसएनएल समेत अन्य नेटवर्क कंपनियों से चीन पर अपनी निर्भरता कम करने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारत सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग की है, साथ ही दिल्ली-मेरठ में रिजनल रैपिड ट्रेन सिस्टम का ठेका चीनी कंपनी को सौंपने पर सवाल खड़े किए हैं.