केंद्र सरकार में मंत्री सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मांग की है कि बीफ पर कंप्लीट बैन नहीं होना चाहिए. रामदास अठावले का कहना है कि गौ हत्या और गोमांस पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है इसलिए बाकी बीफ पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.
पार्टी विरोध करेगी
अटावले ने कहा कि अगर प्रतिबंध लगाया जाएगा तो उनकी पार्टी RPI इसका विरोध करेगी रामदास अठावले का यह भी कहना है कि किसानों को इस बात की छूट होनी चाहिए कि जो बैल भैंस बूढ़े हो गए हैं जो उनके काम के नहीं है उनके मांस पर प्रतिबंध नहीं होना चाहिए.
उदित राज के पूरे बयान से सहमत नहीं
अठावले ने यह भी कहा कि जो सांसद उदित राज ने उसैन बोल्ट को लेकर बयान दिया है उस बयान से वह 50% सहमत हैं. बीफ से भी प्रोटीन मिलता है लेकिन बाकी चीजों से भी प्रोटीन मिलता है सब्जियों से भी प्रोटीन मिलता है. इसलिए बीफ खाने से गोल्ड मिलता है यह बात ठीक नहीं है.
खाने पर नहीं हो कोई पाबंदी
अठावले ने कहा कि लेकिन किसी के खाने पर कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए कि वह क्या खाना चाहता है या नहीं खाना चाहता है. गोमांस गौ हत्या को छोड़कर कोई भी बीफ खाया जा सकता है.