scorecardresearch
 

आसाराम का नाम लिए बिना बोले रामदेव, महिलाओं से अकेले में न मिलें संत

योग गुरु बाबा रामदेव ने संतों और धर्मगुरुओं को महिलाओं से अकेले न मिलने की नसीहत दी है. रामदेव ने कहा, 'धर्म ग्रंथों के मुताबिक संतों के लिए आदर्श व्यवहार का एक सिद्धांत यह है कि उन्हें महिलाओं, उनकी मां-बेटियों और सास जैसी पारिवारिक सदस्यों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.'

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव ने संतों और धर्मगुरुओं को महिलाओं से अकेले न मिलने की नसीहत दी है.

Advertisement

रामदेव ने कहा, 'धर्म ग्रंथों के मुताबिक संतों के लिए आदर्श व्यवहार का एक सिद्धांत यह है कि उन्हें महिलाओं, उनकी मां-बेटियों और सास जैसी पारिवारिक सदस्यों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.'

रामदेव की यह टिप्पणी हाल में नाबालिग लड़की के यौन शोषण मामले में घिरे आसाराम की गिरफ्तारी के संदर्भ में आई है.

रामदेव ने किसी का नाम लिए बिना कहा कि जिस किसी धर्म गुरु ने गरिमामय व्यवहार के सिद्धांत का उल्लंघन किया है, उसे निश्चित तौर पर संकट का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने कहा, 'अगर इस आध्यात्मिक व्यवहार का उल्लंघन किया जाएगा तो कुछ लोग आज आरोपों के घेरे में हैं, कुछ आने वाले समय में भी हो सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement