scorecardresearch
 

मोदी फकीर हैं, कभी बिक नहीं सकते: बाबा रामदेव

मोदी एक फकीर हैं, कभी बेईमान नहीं हो सकते, कभी भ्रष्टाचारी नहीं हो सकते, कभी बिक नहीं सकते और देश को लूट नहीं सकते. मोदी के बारे में ये बड़े-बड़े दावे किए हैं बाबा रामदेव ने. आजतक चैनल के सीधी बात कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के महानायक हैं. और आज मोदी जो भी हैं वो अपने चरित्र की वजह से बने हैं.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

मोदी एक फकीर हैं, कभी बेईमान नहीं हो सकते, कभी भ्रष्टाचारी नहीं हो सकते, कभी बिक नहीं सकते और देश को लूट नहीं सकते. मोदी के बारे में ये बड़े-बड़े दावे किए हैं बाबा रामदेव ने. आजतक चैनल के सीधी बात कार्यक्रम में रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के महानायक हैं. और आज मोदी जो भी हैं वो अपने चरित्र की वजह से बने हैं.

Advertisement

रामदेव से जब पूछा गया कि बीजेपी अभी भी ये तय नहीं कर पा रही कि नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाना है तो आप क्यों इस बात पर इतना जोर दे रहे हैं. इस सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा- मेरे लिए मोदी नहीं, कालाधन, भ्रष्टाचार, व्यवस्था परिवर्तन के मुद्दे और देश महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री को पार्टी नहीं बल्कि देश बनाता है और इस वक्त देश में जो लहर है वो चाहती है कि मोदी पीएम बनें.

'हम बीजेपी के मौहताज नहीं'
रामदेव से जब बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा मोदी के नाम को स्वीकार ना करने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा- बीजेपी हमारी बातों को सुन और देख रही है. वो इन बातों को अनसुना नहीं कर सकती. मोदी के बिना हमें बीजेपी मंजूर नहीं और अगर बीजेपी आज के हालात की अनदेखी करती है तो फिर हम बीजेपी के मौहताज नहीं है. हमें एमपी, एमएलए, सीएम, पीएम नहीं बनना है पर देश को तो बचाना ही है.

Advertisement

'मोदी के नाम के ऐलान का यही सही वक्त'
एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि बीजेपी को चुनाव की तैयारी करने में 6-7 महीने का वक्त लगेगा और अभी नहीं तो कभी नहीं. मोदी के नाम की घोषणा करने का इससे सही वक्त हो ही नहीं सकता. इसीलिए हमने कहा है कि बीजेपी को पीएम पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करनी चाहिए. और अगर वो इस महीने घोषणा नहीं करती तो हम कुछ और सोचेंगे क्योंकि हमारे पास भी वक्त कम है.

रामदेव तो मोदी के पक्ष में इस तरह बोलते दिखें कि उन्होंने ये तक कह दिया कि उन्होंने मुद्दों के आधार पर मोदी को समर्थन दिया है बीजेपी को नहीं. उन्होंने कहा कि एक देश की अपेक्षाओं को एक ही महानायक पूरा कर सकता है और वो है नरेंद्र मोदी.

'गुजरात टूटने से बचाया मोदी ने'
रामदेव ने ये भी कहा कि मोदी को खलनायक और मौत का सौदागर कहने वाले कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के ही लोग हैं. लेकिन वो ये भूल जाते हैं कि जवाहर लाल नेहरु ने देश को बांटा और करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत करवाई. ऐसे में वो तो मौत के महा सौदागर हुए. मोदी ने गुजरात को तोड़ा नहीं, बल्कि टूटने से बचाया है. मोदी ने दंगे नहीं होने दिए. अगर उनकी जगह कोई और मुख्यमंत्री होता तो गुजरात आज जल रहा होता.

Advertisement

'मोदी को मुसलमानों के बीच खड़ा करेंगे'
एक सवाल के जवाब में रामदेव ने ये भी कहा कि उनकी मुलाकात हज़ारों मुसलमानों से हुई है. और सभी ने उन्हें कहा है कि वो मोदी के समर्थन में रैली और चुनाव प्रचार भी करेंगे. रामदेव ने ये भी कहा कि जब मोदी के नाम की घोषणा पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर हो जाएगी तो वो मोदी को मुसलमानों के बीच खड़ा करेंगे।

'साधुओं के लिए बने आचार संहिता'
रामदेव ने कहा कि आसाराम केस में सामने आए तथ्य शर्मनाक है. साधुओं के लिए एक आचार संहिता बननी चाहिए. और साधुओं को इसका पालन करना चाहिए. रेप करने वालों को फांसी मिले.

Advertisement
Advertisement