बाबा रामदेव अब पूरी तरह से मोदीमय होते नजर आ रहे हैं. बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के 'देवालय से पहले शौचालय' बयान के समर्थन में अब रामदेव भी आ गए हैं. मोदी ने जबसे ये बयान दिया है, इस पर सियासत गरमा गई है.
'बिना किसी आधार के हो रही है मोदी की निंदा'
रामदेव ने साथ ही कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल आगामी लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग बिना किसी आधार के उनके (मोदी) बयान की निंदा कर रहे हैं. देश में शौचालय और देवालय दोनों जरूरी हैं. मंदिर हमारी संस्कृति हैं और शौचालय एक अहम आवश्यकता है.’
'100 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी यूपीए'
रामदेव ने आगामी लोक सभा चुनावों और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि ये चुनाव भारतीय राजनीति में नया इतिहास रचेंगे. उन्होंने कहा, ‘पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2014 में लोकसभा चुनाव इतिहास रचेंगे. मोदी के नेतृत्व में बीजेपी और उसके सहयोगी दल लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि कांग्रेस नीत यूपीए 100 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी.’