महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ बाबा रामदेव ने जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कहा देश की खराब अर्थव्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस्तीफा दे देना चाहिए.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने काले धन, कोलगेट व उसकी गुम फाइलों के मसले पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रधानमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली.
उन्होंने कहा कि राहुल पीएम बनने लायक नहीं है. जिसे फेसबुक पर पप्पू और भोंदू कहा जाता है वो हमारा पीएम कैसे होगा. डिग्री भी शायद नकली होगी. ऐसे मंदबुद्धि को सत्ता में नहीं आने देंगे.
रामदेव ने राहुल गांधी पर मनमोहन के बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि हमारा पीएम वो होगा जिसे जनता चुनेगी. ये लोकतंत्र है.
मोदी की चंद्रगुप्त से तुलना
रामदेव ने नरेंद्र मोदी की तुलना चंद्रगुप्त से की. रैली में 'चाणाक्य रामदेव और चंद्रगुप्त मोदी' एवं 'मोदी लाओ देश बचाओ' के नारे लगे.
रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री हाथ में भीख का कटोरा लेकर घूम रहे हैं. रूस से खाली हाथ लौटे, अब यूएस से भी खाली लौटेंगे. उन्होंने कहा कि 'कालेधन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. स्विस बैंक में भारतीय खाताधारकों के नाम नहीं बताती, लगता है कि सोनिया, राहुल, पीएम और उनके रिश्तेदारों के उनमें नाम हैं.'