कांग्रेस ने पद्म पुरस्कार को लेकर लॉबिंग होने की योग गुरु रामदेव की टिप्पणी के लिए उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस का कहना है कि उनका बयान उनकी विचारधारा को प्रदर्शित करता है.
कांग्रेस प्रवक्ता ब्रजेश कलप्पा ने कहा, ‘यह एक और बयान है, जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उनकी सोच क्या है और वह कहां से आती है तथा इनका सार्वजनिक जीवन में क्या मानक है’. पद्म पुरस्कार सूची में कुछ बेहतरीन नामों का उल्लेख करते हुए कलप्पा ने कहा कि अवॉर्ड को लेकर रामदेव के आरोप सही नहीं हैं.
आपको बता दें कि शनिवार को बाबा रामदेव ने पद्म पुरस्कारों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. बाबा रामदेव ने इन पुरस्कारों को देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ रसूख वालों के इशारे पर ही ये सम्मान दिए जाते हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा कि इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए.
इनपुट: भाषा