scorecardresearch
 

रामदेव की हालत में सुधार: डॉक्टर

योगगुरु स्वामी रामदेव की देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने आज कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और एक वीआईपी वार्ड में उनका उपचार चल रहा है. रामदेव को शुक्रवार को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
बाबा रामदेव
बाबा रामदेव

Advertisement

योगगुरु स्वामी रामदेव की देखरेख कर रहे डॉक्टरों ने आज कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और एक वीआईपी वार्ड में उनका उपचार चल रहा है. रामदेव को शुक्रवार को देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

भ्रष्टाचार और कालेधन पर अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे रामदेव की हालत बिगड़ जाने के बाद कल शाम उन्हें हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया. रामदेव को सेलाइन वाटर और ग्लूकोज चढ़ाया गया.

रामदेव की देखरेख कर रहे डॉक्टर दीपक गोयल ने संवाददाताओं से कहा, ‘रामदेव का रक्तचाप और धड़कन कल रात कम हो गये थे. लेकिन समस्या पर नियंत्रण कर लिया गया है. उनकी हालत स्थिर है.’ उन्होंने कहा कि रामदेव कमजोर हैं और उन्हें बैठने तथा बोलने में थोड़ी समस्या हो रही है.

अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार रामदेव की धड़कन और रक्तचाप धीरे-धीरे स्थिर हो रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है.

Advertisement

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस.एल. जेठानी ने कहा कि रामदेव का यकृत और गुर्दे सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.

इससे पहले रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने आज सुबह जारी बयान में कहा था कि चिकित्सकीय देखरेख और निगरानी के बावजूद रामदेव के रक्तचाप में गिरावट आयी. कल रात दस बजे से आज सुबह छह बजे के बीच उनका रक्तचाप 80-40 रहा.

उधर रामदेव को नयी दिल्ली के एम्स भेजे जाने की संभावना के सवाल पर डॉ गोयल ने कहा कि फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि रामदेव आईसीयू में नहीं हैं. वह वीआईपी वार्ड में हैं. उन्हें सामान्य सेलाइन और विटामिन दिये गये. उन्हें शरीर में पानी की कमी की समस्या हो रही है.

डॉक्टरों ने कहा कि ग्लूकोज और सामान्य सेलाइन चढ़ाने के बाद उनकी हालत में सुधार हो रहा है.

Advertisement
Advertisement