योग सिखाते-सिखाते राजनीति में हस्तक्षेप करने उतरे स्वामी रामदेव ने रविवार को औपचारिक रूप से बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की घोषणा कर दी. अपने भारत स्वाभिमान न्यास के एक कार्यक्रम में रामदेव ने कहा, 'कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों ने देश को तबाह कर दिया.'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए रामदेव ने कहा, 'मेरे सामने दो विकल्प हैं- मोदीजी और 'शहजादा', जिन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया है.'
उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि मोदीजी के पास भ्रष्ट कांग्रेस को पराजित करने की ताकत है.'
रामदेव ने अन्ना हजारे के इंडिया अगेंस्ट करप्शन को भी समर्थन दिया था. बाद में यह आंदोलन अरविंद केजरीवाल के आम आदमी पार्टी (AAP) गठित करने के बाद विभाजित हो गया.
रामदेव ने हालांकि AAP के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
AAP के लोकसभा चुनाव में उतरने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर रामदेव ने कहा, 'हम किसी तीसरे या चौथे विकल्प पर यहां बात करने नहीं आए हैं.'